अगले हफ्ते के लिए Tata Motors, एशियन पेंट्स, HPCL समेत इन 5 स्टॉक्स में कमाई के मौके; जानें एक्सपर्ट का टारगेट
Stocks to Buy next week: रिजल्ट के बाद टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे स्टॉक्स में अगले हफ्ते एक्शन दिख सकता है. एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस दिया है.
Top 5 Stocks for Next Week: बीते हफ्ते सेंसेक्स में 973 अंकों का उछाल दर्ज किया गया और यह 62027 पर बंद हुआ. निफ्टी 18314 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 2.7 फीसदी की बंपर तेजी रही. टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म में बाजार में एक रेंज में पॉजिटिव कारोबार की उम्मीद है. बाजार के लिए 18400 का स्तर महत्वपूर्ण है. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते के लिए 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Ujjivan Small Finance Bank
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 35 रुपए का टारगेट और 26 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 29 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह 30.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 36 फीसदी उछाल के साथ 738 करोड़ रुपए रही. लोन पोर्टफोलियो 33 फीसदी उछाल के साथ 24085 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 1099 करोड़ रुपए का रहा.
HPCL
HPCL के लिए 290 रुपए का टारगेट और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर बीते हफ्ते 260 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 255-258 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. अगर यह 300 रुपए के स्तर को पार करता है तो यह 330-350 रुपए की तरफ आगे बढ़ेगा. लगातार चौथे हफ्ते स्टॉक्स में तेजी रही. Q4 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 79 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 3608 करोड़ रुपए रहा.
Zensar Technologies
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zensar Technologies के लिए 380-400 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 300 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. इस स्टॉक को 325-330 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 340 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1212 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम में 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 175 करोड़ रुपए रहा.
Asian Paints
Asian Paints के लिए 3280-3300 रुपए का टारगेट दिया गया है. 2990 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 3080-3100 रुपए के दायरे में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है. बीते हफ्ते यह शेयर 3131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 45 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1234 करोड़ रुपए रहा.
Tata Motors
Tata Motors के लिए 570/580 रुपए का टारगेट दिया गया है. 460 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 500-510 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 516 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. चौथी तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट 5407 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में 1032 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 35 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 105932 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:31 AM IST