बाजार की लौटी चमक! शॉर्ट टर्म में ये 2 स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई, एक्सपर्ट को भी पसंद-नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: तेजी वाले बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो में दमदार क्वालिटी शेयर शामिल करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट ने आपके लिए 2 स्टॉक्स पर दांव लगाने की राय दी है.
Stocks to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी में चौतरफा तेजी है. ऐसे बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो में दमदार क्वालिटी शेयर शामिल करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट ने आपके लिए 2 स्टॉक्स पर दांव लगाने की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Tamilnadu Newsprint & Papers और Lemon Tree Hotels के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई कराएंगे.
TNPL पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने सबसे पहले पेपर सेक्टर से तमिलनाडु न्यूजप्रिंट (TNPL) पर खरीदारी की राय है. शेयर फिलहाल 244 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पेपर के साथ-साथ पेपरबोट, सीमेंट और पावर सेगमेंट के कारोबार में है. सीमेंट सेक्टर में 3.28 टन सालाना क्षमता है. पावर सेक्टर में कंपनी के पास 140 मेगावाट की क्षमता है. इसके अलावा पूरा पेपर सेक्टर अच्छे दौर से गुजर रही है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tamilnadu Newsprint & Papers और Lemon Tree Hotels को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/mgauKn6TOm@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/Gxt8AEcSfP
ऊंची पेपर की कीमतों का मिलेगा फायदा
पेपर डिमांड काफी अच्छी है. पेपर प्राइसेज काफी अच्छी है. साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतें अच्छी हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी के दमदार नतीजे रहे. इसमें कंपनी का PAT 111 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 4 करोड़ रुपए था. कंपनी ने हाल ही नया पल्प मील भी शुरू किया है, जिसका फायदा कंपनी के मार्जिन में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
TNPL पर ₹260 का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TNPL पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 26% है. शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. उन्होंने TNPL पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 260 रुपए का टारगेट और 238 रुपए का स्टॉप लॉस है.
होटल सेक्टर से Lemon Tree Hotels पसंद
विकास सेठी ने दूसरा शेयर होटल सेक्टर से चुना है, जो कि Lemon Tree Hotels है. यह भारत की मिड प्राइस सेगमेंट की दिग्गज होटल चेन है. कंपनी के पास 52 लोकेशन पर 87 होटल हैं. इनमें 8500 कमरे हैं. कंपनी की योजना CY23 में 20 नए होटल्स खोलने की है. उन्होंने कहा कि पूरा होटल सेक्टर अच्छा कर रहा है. सितंबर तिमाही में होटल कंपनियों के नतीजे काफी दमदार रहे. साथ ही दिसंबर तिमाही में काफी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
हॉलिडे और वेडिंग सीजन का मिलेगा फायदा
होटल सेक्टर के लिए दिसंबर तिमाही अच्छी रहने की वजह वेडिंग और होलीडे सीजन है, जोकि काफी अच्छे रहे हैं. ऑक्युपेंसी लेवल भी कंपनी की काफी अच्छी है. टैरिफ काफी अच्छी मिल रही है. सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान कंपनी का PAT 19 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 33 करोड़ रुपए का नुकसान था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लेमन ट्री होटल पर ₹90 का टारगेट
विकास सेठी के मुताबिक होटल स्टॉक्स अच्छा करेंगे. Lemon Tree Hotels में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी 39 फीसदी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 90 रुपए और स्टॉप लॉस 75 रुपए का है.
04:22 PM IST