Stock Market: इंट्राडे में मुनाफे के लिए खरीदें ये 2 शेयर, अनिल सिंघवी बुलिश
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Indigo Futures और Indus Towers Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से तेजी दिखाई दे रही है. बुधवार (11 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं, लेकिन प्री-ओपनिंग में बाजार के सपाट खुलने के संकेत मिले. अगर ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते बाजार में सुस्ती रहती भी है तो भी ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Indigo Futures और Indus Towers Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy Indigo Futures
Indigo के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 4,800 रुपये पर रखें और टारगेट प्राइस आपको 4910, 4955 पर रखकर चलना है. दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है और ये दिसंबर 2021 के बाद पहली बार $70 के नीचे गया है, जिसका फायदा एयरलाइन कंपनियों को सस्ते फ्यूल के तौर मिल सकता है.
Buy Indus Towers Futures
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
Indus Towers के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 416 पर रखना है और टारगेट प्राइस 430, 434, 445 का दिया है. यहां खरीदारी की सलाह आ रही है क्योंकि टेलीकॉम स्टॉक्स मजबूत दिख रहे हैं और दूसरा ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने इसपर अपना लक्ष्य भी बढ़ा दिया है. यहां 340 के टारगेट को बढ़ाकर 500 कर दिया गया है.
09:52 AM IST