₹95 का स्टॉक दिखा सकता है ₹120 का लेवल, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि L&T Finance Holdings रिटेल बिजनेस पर अपना फोकस बढ़ा रही है. बीते 6 महीने में शेयर 32 फीसदी और एक साल में 21 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: इन्वेस्टमेंट कंपनी L&T फाइनेंस होल्डिंग (LTFH) के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 फीसदी उछला है. वहीं, ब्याज से आमदनी भी 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. नतीजों के बाद LTFH के शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि L&T Finance Holdings रिटेल बिजनेस पर अपना फोकस बढ़ा रही है. बीते 6 महीने में शेयर 32 फीसदी और एक साल में 21 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
LTFH: ₹120 का टारगेट
ICICI सिक्युरिटीज ने एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 95 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया है. 17 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 95.10 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें, तो बीते छह महीने में स्टॉक में 32 का उछाल है, जबकि एक साल में अब तक का रिटर्न 21 फीसदी रहा है.
LTFH: क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं. कंपनी का फोकस रिटेल बिजनेस को बूस्ट देने पर है. L&T इन्वेस्टमेंट मेनेजमेंट में स्टेक सेल से कंपनी को 2610 करोड़ रुपये का कैपिटल गेन्स (प्री-टैक्स) हुआ है. कंपनी ने होलसेल बुक को बेहतर बनाने के लिए 2687 करोड़ रुपये का वन टाइम प्रोविजन किया है.
TRENDING NOW
कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि इससे किसी भी डाउनसाइड रिस्क को कवर करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी सब्सिडियरीज L&T Finance Ltd और L&T Infra Credit Ltd का LTFH में मर्जर करने का प्रस्ताव रखा है. इससे कंपनी का स्ट्रक्चर आसान और यूनिफाइड होगा.
LTFH: कैसे रहे Q3 नतीजे
LTFH का दिसंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 39 फीसदी उछलकर 454 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान तिमाही में 326 करोड़ रुपये था. कंपनी की ब्याज से इनकम 15.6 फीसदी उछलकर 3322 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2021 तिमाही में यह आंकड़ा 2874 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सुधरकर 7.41 फीसदी हो गया. कंपनी की रिटेल एसेट 34 फीसदी उछलकर 57,000 करोड़ रुपये हो गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:58 PM IST