इंट्राडे में चढ़ेंगे ये 2 Stocks! बड़े ट्रिगर्स के चलते अनिल सिंघवी बुलिश, जानें TGT
Stocks to BUY: इंट्राडे में कमाई कराने वाले कई स्टॉक्स भी हैं. जो ट्रिगर्स के दम पर चढ़ेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे 2 स्टॉक्स चुने हैं, जो आज अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. इनमें खरीदारी की राय है. आइए ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस भी जान लेते हैं.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में हल्की सुस्ती दिखाई दी थी, लेकिन गुरुवार को बाजार फिर से मजबूती दिखा सकते हैं. ठीक-ठाक ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में कोई निगेटिव ट्रिगर नहीं है, ऐसे में बाजार में तेजी रह सकती है. हालांकि, इससे ज्यदा एक्शन आपको स्टॉक्स में देखने को मिलेगा.
इंट्राडे में कमाई कराने वाले कई स्टॉक्स भी हैं. जो ट्रिगर्स के दम पर चढ़ेंगे. ऐसे में सही वक्त पर सही स्टॉक में दांव चलना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे 2 स्टॉक्स चुने हैं, जो आज अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. इनमें खरीदारी की राय है. आइए ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस भी जान लेते हैं.
Buy Lupin Futures
फार्मा कंपनी Lupin के शेयरों में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस आपको 2,255 पर रखना है और टारगेट प्राइस 2,330, 2,355 पर रखना है. फार्मा शेयरों में मजबूती दिखाई दी है और आगे भी अच्छा आउटलुक ही दिख रहा है. शेयर कल 2,278 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले 5 दिनों ये 3 पर्सेंट ऊपर चढ़ा है और 1 महीने में 14% की तेजी दर्ज कर चुका है. 6 महीने में स्टॉक में 73% की बढ़िया तेजी आई है. तो इसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन बना हुआ है.
Buy Zomato
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 240 पर रखना है और टारगेट प्राइस 247, 250, 254 पर रहेगा. यहां एक अच्छा ट्रिगर ये आ रहा है कि इन्वेस्टमेंट फर्म JP Morgan ने इसपर टारगेट प्राइस को 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये कर दिया है. पिछले कई सेशन से इसमें गिरावट आई है, हालांकि अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में पैसा बनेगा, लेकिन इसे थोड़ा वक्त दीजिए. FY21-23 के दौरान Zomato की आय 88% बढ़ी थी और इसने FY24 में 351 करोड़ का मुनाफा पोस्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो Zomato का जुलाई में फूड डिलीवरी मार्किट शेयर 55% था.
09:04 AM IST