मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुने 2 शेयर, कहा - इंट्राडे में ये स्टॉक्स भरेंगे उड़ान
Stock of the Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. क्योंकि मंथली एक्सपायरी का ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा. उन्होंने आज खरीदारी के लिए 2 शेयर पिक किए हैं.
Stock of the Day: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. क्योंकि मंथली एक्सपायरी का ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा. उन्होंने आज खरीदारी के लिए 2 शेयर पिक किए हैं.
PCBL में मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
अनिल सिंघवी ने कहा कि PCBL में खरीदारी की राय है. शेयर 271, 274 और 278 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. इसके लिए 260 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. दरअसल, कंपनी से जुड़ी पॉजिटिव खबर है. कंपनी और Kinaltek के बीच करार हुआ है, जिसके तहत दोनों मिलकर JV बनाएंगे.
JV में कंपनी की 51% और Kinaltek की 49% हिस्स्सेदारी होगी. इसमें लगभग 134 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. दोनों फ्यूचर में नैनो सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज स्थापित करेंगे. इसके लिए अतिरिक्त 234 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे.
Metro Brands खरीदें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैश मार्केट से मार्केट गुरु ने Metro Brands में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1344, 1358 और 1375 रुपए का टारगेट दिया है. इस ट्रेड के लिए शेयर पर 1300 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. उन्होंने कहा कि कैलिफ़ोर्निया की फुटवियर रिटेलर 'Foot Locker' ने स्टोर्स के लिए ट्रेडमार्क लाइसेंस का करार किया है. इसके तहत भारत में FOOT Locker के एक्सक्लूसिव स्टोर्स राइट मेट्रो ब्रांड्स के पास होगा.
08:53 AM IST