30 दिन के लिहाज से खरीदें Top-3 Stocks, दमदार कमाई के लिए जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सिस डायरेक्ट ने ई-मार्जिन पिक के तौर पर 3 स्टॉक्स को 30 दिन के लिए चुना है. आइए जानते हैं इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई पर है. इस हफ्ते निफ्टी 21456 और सेंसेक्स 71483 अंकों पर बंद हुआ. 7 हफ्ते से लगातार शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. FII की भी जबरदस्त वापसी हुई है. बाजार ओवर बाउट कंडीशन में जरूर है, लेकिन सेक्टोरल रोटेशन के कारण मोमेंटम बना है. ब्रोकरेज फर्म ने 30 दिन के लिहाज से 3 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Tata Steel Share Price Target
Axis Direct ने टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel Share को ई-मार्जिन पिक के तौर पर अगले 30 दिन के लिहाज से चुना है. 145 रुपए का टारगेट और 133 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 135-136 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. इस हफ्ते यह शेयर 136.45 रुपए पर बंद हुआ. यह 52 वीक के न्यू हाई पर है. एक हफ्ते में 5.6 फीसदी और एक महीने में 10 फीसदी का उछाल आया है.
Home First Finance Share Price Target
ब्रोकरेज ने ई-मार्जिन पिक के रूप में दूसरा स्टॉक Home First Finance Share को चुना है. 1158 रुपए का टारगेट और 1010 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 1025-1044 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. यह शेयर 1037 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1058 रुपए है. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा लेकिन एक महीने में 7.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Allcargo Logistics Share Price Target
TRENDING NOW
लॉजिस्टिक्स स्टॉक्स एक्शन दिखा रहे हैं. ब्रोकरेज की तीसरी पसंद Allcargo Logistics Share है. 303 रुपए का टारगेट और 271 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 277-279 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. इस हफ्ते यह शेयर 281.4 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 449 रुपए और लो 245 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 4.6 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST