₹160 का भाव टच करेगा इस फाइनेंस कंपनी का शेयर, तुरंत खरीद लें; 6 महीने में 56% मिला रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने L&T Finance पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते 6 महीने में शेयर 56 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि एलएंडटी फाइनेंस पूरी तरह रिटेल NBFC बनने को तैयार है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के शेयर ने बुधवार (18 अक्टूबर) को 52 हफ्ते के नया हाई बनाया. हालांकि, मुनाफावसूली के चलते कारोबार के आखिर में शेयर 1.15 फीसदी टूटकर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने L&T Finance पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते 6 महीने में शेयर 56 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि एलएंडटी फाइनेंस पूरी तरह रिटेल NBFC बनने को तैयार है.
L&T Finance Holdings: ₹160 का भाव करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने L&T फाइनेंस होल्डिंग्स के स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. साथ ही अगले 12 महीने के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 160 रुपये रखा है. 18 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 137.50 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 17 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते 1 साल में यह स्टॉक 72 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2023 में अब तक का रिटर्न 52 फीसदी से ज्यादा है. 18 अक्टूबर 2023 को सेशन के दौरान स्टॉक ने 52 वीक का नया हाई (141.20) बनाया.
L&T Finance Holdings: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि L&T फाइनेंस होल्डिंग्स का मकसद FY25 तक पूरी तरह रिटेल एनबीएफसी बनना है. रिटेल शेयर सितंबर 2023 में 88 फीसदी रहा जो मार्च 2025 तक 100 फीसदी होगा. इस बीच कंपनी के सीईओ सुदिप्ता रॉय रिस्क असेसमेंट और टेक्नोलॉजी को अपडेट करने पर काम कर रहे हैं. उनकी अगुवाई में कई रिटेल सेगमेंट, मैनेजेमंट और होलसेल लोन्स की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि FY25E तक रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 2.5 फीसदी हो सकता है. FY23 में यह 1.5 फीसदी है. ऐसे में शेयर में री-रेटिंग का ट्रिगर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST