12-18 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये Cement Stock, नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, 1 साल में दिया 72% रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ में तेज बढ़ोतरी होने और इसकी मार्केट हिस्सेदारी में और तेजी आने का अनुमान है.
Stocks to Buy: चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही के नतीजे का सिलसिला जारी हैं. कई कंपनियों के नतीजे जारी हो गए हैं, जबकि अभी कई कंपनियों के नतीजे आने बाकी हैं. सीमेंट सेक्टर की कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) के भी नतीजे आ गए हैं. कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं. सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA और मुनाफा 37% और 39% बढ़ा है. दिसंबर तिमाही में मजबूत परिचालन प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने Star Cement के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह स्टॉक 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
ब्रोकरेज का कहना है कि गुवाहाटी में कंपनी की 2 mtpa ग्राइंडिंग यूनिट Q4FY24 में चालू होने वाली है. साथ ही 3 mtpa क्लिंकर यूनिट भी Q4FY24 में चालू होने वाली है. सिलचर ग्राइंडिंग यूनिट सितंबर 2025 तक चालू होने की उम्मीद है. इससे आने वाले वर्षों में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ में तेज ग्रोथ होने और इसकी मार्केट हिस्सेदारी में और ग्रोथ होने का अनुमान है. हमें उम्मीद है कि कंपनी FY23-26E के दौरान अपना वॉल्यूम 11% CAGR से बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- IPO 2024: आईपीओ से ₹500 करोड़ जुटाएगी ये कंपनी, Sebi के पास जमा कराए पेपर, जानिए पूरी डीटेल
Star Cement Target Price: ₹225 टच करेगा भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सिस सिक्योरिटीज ने सीमेंट सेक्टर की कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. अगले 12-18 महीने के नजरिए से 225 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है. 9 फरवरी को शेयर का स्तर 195.60 रहा. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 18 फीसदी से ज्यादा है.
Star Cement: क्या है ब्रोकरेज की राय
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टार सीमेंट (Star Cement) को अपनी नई क्षमता के साथ FY25 में हाई डबल-डिजिट वैल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. हालांकि, इसने FY24 के लिए अपने वॉल्यूम ग्रोथ गाइंडेंस को संशोधित किया है. कंपनी ने जनवरी 2024 और उसके बाद कम मांग का हवाला देते हुए इसे पहले के 11%-12% से घटाकर 9%-10% कर दिया गया. इसके अलावा, कंपनी का लक्ष्य उत्तर-पूर्व मार्केट में मौजूदा 25% से बढ़कर 30% बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है.
ये भी पढ़ें- छुट्टी के दिन फार्मा कंपनी ने किया 150% डिविडेंड का ऐलान, Q3 मुनाफा 91% बढ़ा, 1 साल में 128% का दमदार रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:35 PM IST