नई सरकार में दौड़ेंगे ये Stocks! ब्रोकरेज फर्म बुलिश, कहा- ग्रोथ स्टोरी के दम पर देंगे दमदार रिटर्न, सेव करें लिस्ट
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एक ऐसी ही रिपोर्ट पब्लिश की है. इसमें बताया गया है कि ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जो नतीजों के बाद जून-जुलाई में तेजी दिख सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बहुत कम वक्त रह गया है. ऐसे में उन शेयरों और सेक्टर पर नजर है, जहां नई सरकार में फायदा हो सकता है. जहां अच्छी दौड़ दिख सकती है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एक ऐसी ही रिपोर्ट पब्लिश की है. इसमें बताया गया है कि ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जो नतीजों के बाद जून-जुलाई में तेजी दिख सकते हैं. खासकर मोदी सरकार की नीतियों से जिन स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है, ऐसे स्टॉक्स पर भी ब्रोकरेज ने अपसाइड टारगेट दिया है.
CLSA Analyst का कहना है कि 54 F&O कंपनियों को PM मोदी के पॉलिसी से फायदा है. ऐसे 90% स्टॉक्स हैं, जिन्होंने पिछले 6 महीनों में निफ्टी को भी पीछे छोड़ दिया है. 54 कंपनियों में आधी कंपनियां PSUs हैं. मजबूत चुनाव के नतीजे से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं. ऐसी उम्मीद जता सकते हैं कि जून-जुलाई तक चुनाव के चलते तेजी आने की उम्मीद है.
मोदी सरकार में इन स्टॉक्स को हो सकता है फायदा: CLSA Analysts
Stock Rating Target Upside from CMP (FYI)
Indus Towers Buy 450 31%
MGL Buy 1650 28%
NHPC Buy 126 27%
NTPC Buy 441 22.5%
ONGC Buy 330 22%
IGL Buy 540 15%
L&T Buy 4151 14%
RIL Outperform 3300 13.6%
PFC Buy 580 13%
Bharti Airtel Buy 1540 12%
भारत की ग्रोथ स्ट्रेटेजी से इन स्टॉक्स होगा फायदा: CLSA Analysts
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock Rating Target Upside from CMP (FYI)
Max Financials Buy 1400 44%
Zomato Buy 248 37%
Bajaj Finance Buy 9200 34%
DMart Buy 5535 24%
Banking Stocks पर फोकस
CLSA रिपोर्ट का कहना है कि साल 2024 के दूसरे हाफ में बैंक बेहतर रिस्क-रिवॉर्ड देंगे. HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक और IndusInd बैंक पसंद हैं. Ashok Leyland, Ultratech, L&T जैसे नॉन-PSus भी पसंद है.
Stock Rating Target Upside from CMP (FYI)
ICICI Bank Buy 1350 21%
HDFC Bank Outperform 1725 14%
Axis Bank Buy 1310 12%
IndusInd Bank Buy 1900 32%
Ashok Leyland Buy 258 14%
L&T Buy 4151 13%
Ultratech Outperform 11020 9%
03:32 PM IST