गिरावट में भी नहीं रुकेगी कमाई! एक्सपर्ट ने पूरे हफ्ते के लिए चुने ये सॉलिड स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों को पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में चुना है. इन शेयरों को हफ्तेभर में कमाई के लिए खरीदा जा सकता है. हालांकि बाजार की चाल को देखें तो 9 सितंबर के दिन बाजार गिरावट के साथ खुला है.
भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक्स चाहिए तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने जी बिजनेस पर कई सारे स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर हफ्तेभर में कमाई के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों को पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में चुना है. इन शेयरों को हफ्तेभर में कमाई के लिए खरीदा जा सकता है. हालांकि बाजार की चाल को देखें तो 9 सितंबर के दिन बाजार गिरावट के साथ खुला है. लेकिन बाजार में गिरावट के बीच भी इन शेयरों को खरीदा जा सकता है.
हफ्तेभर के लिए खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल की राय
Shriram Finance - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 3295
Stop Loss - 3198
Star Health - Buy
Target - 649
Stop Loss - 626
2. कुणाल सरावगी ने चुने ये शेयर
PI Industries - Buy
Target - 4750/4850
Stop Loss - 4550
3. संदीप जैन इन शेयरों पर बुलिश
Marico - Buy
Target - 690/695
Stop Loss - 645
Privi Speciality Chemical - Buy
Target - 1630/1670
Stop Loss - 1450
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST