Stocks in News: आज संवर्धन मदरसन, Reliance, ONGC जैसे स्टॉक्स में है कमाई के मौके!
Stocks in News: विंडफॉल टैक्स में कटौती के कारण आज Reliance, ऑयल इंडिया, ONGC, चेन्नई पेट्रोकेमिकल, MRPL पर नजर रखनी है. आज ICICI Lombard, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और डेल्टा कॉर्प जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट फ्लैट है. SGX Nifty में भी बड़ा मूवमेंट नहीं दिख रहा है. चीन ने जीडीपी का डेटा जारी किया है. 2022 में उसका ग्रोथ रेट 3 फीसदी रहा जो अनुमान से बेहतर है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का फैसला किया है. क्रूड ऑयल, डीजल और ATF पर इसे घटाया गया है. दिसंबर तिमाही के लिए आज भी कई कंपनियों के नतीजे आएंगे. खबरों के दम पर किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन रहेगा, इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज ICICI Lombard, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और डेल्टा कॉर्प जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. तीनों कंपनियों के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आएंगे. NALCO में अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड की अहम बैठक होगी. त्रिवेणी टरबाइन में शेयर बायबैक आज से शुरू होगा. Aarti Surfactants में राइट इश्यू को लेकर आज एक्स-डेट है.
📍आज NALCO और Triveni Turbine समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर #StockMarket में दिखेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness- https://t.co/Nb6qnyxROq pic.twitter.com/ldZq8G5F2t
Samvardhana Motherson में ब्लॉक डील
Samvardhana Motherson में आज 750 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. Sojitz कॉरपोरेशन 71 रुपए के भाव पर बेच सकती है 1.6 परसेंट हिस्सा. यह डील 92 मिलियन डॉलर की हो सकती है. शेयर का भाव वर्तमान स्तर से 6 फीसदी डिस्काउंट पर तय किया गया है.
विंडफॉल टैक्स में कटौती का कहां दिखेगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती की है. क्रूड ऑयल, डीजल और ATF निर्यात पर लगने वाली ड्यूटी घटाई गई है. ऐसे में आज Reliance, ऑयल इंडिया, ONGC, चेन्नई पेट्रोकेमिकल, MRPL पर नजर रखनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST