बाजार की नरमी में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, आज से खुलेंगे 2 कंपनियों के IPO
बाजार पर संस्थागत निवेशकों के एक्शन का भी असर देखने को मिल सकता है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 285.15 करोड़ रुपए के शेयरों बिकवाली की थी.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बिकवाली जारी रह सकती है. बाजार पर संस्थागत निवेशकों के एक्शन का भी असर देखने को मिल सकता है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 285.15 करोड़ रुपए के शेयरों बिकवाली की थी. साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी हल्की बिकवाली की. इस दौरान खबरों वाले शेयर भी रडार पर रहेंगे. इसके अलावा प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी. क्योंकि प्लेटिनम इंडस्ट्रीज और एग्जिकॉम टेली के इश्यू में पैसा लगाने का मौका है.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
Capital Small Finance Bank
बोर्ड मीटिंग के दम पर रहेगी नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DCM Shriram- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Marico-बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Vodafone Idea, Texmaco Rail & Engineering & Indostar Capital Finance - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Fedbank Financial Services& Flair Writing industries- 50% IPO Lock in Ending (90 Days)
Ex Date:
NMDC- Interim Dividend Rs 5.75
Record Date:
South Indian Bank- Right Issue of Equity Shares (Period: 6-20 March, Price: Rs 22, No of Shares: 52.31cr)
IPO MARKET
PLATINUM INDUSTRIES IPO
IPO to Open (Period: 27-29 Feb, Price Band: 162-171, Lot Size: 87 Shares, Issue Size: 235.32 Cr, Entire is Fresh issue)
एंकर निवेशकों को 41.28 लाख शेयर 171 के भाव पर जारी किये
कुल 70.59 करोड़ जुटाए
EXICOM TELE SYSTEMS IPO
IPO to Open (Period: 27-29 Feb, Price Band: 135-142, Lot Size: 100 Shares, Issue Size: 429cr, Fresh issue: 329Cr, OFS: 100 Cr)
एंकर निवेशकों को 1.25 करोड़ शेयर 142 के भाव पर जारी किये
कुल 178 करोड़ जुटाए
GPT –HEALTH CARE IPO SUBSCRIPTION (FINAL)
TOTAL – 8.52x
QIB 17.3x
NII –11x
RETAIL –2.44x
CMS INFO SYSTEMS (LTP- 397)
प्रोमोटर Sion Invt ब्लॉक डील से 26.7% हिस्सा बेचेंगे
सौदे का कुल वैल्यू करीब ~1500 Cr है
CMP से 9% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस ~360/Sh संभव
PAYTM
विजय शेखर शर्मा का Paytm Payments Bank के पार्ट-टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा
विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड मेंबर के पद से भी इस्तीफा दिया
नए चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन Srinivasan Sridhar को बोर्ड में शामिल किया
पूर्व IAS अधिकारी Debendranath Sarangi को बोर्ड में जगह मिली
बैंक ऑफ बड़ोदा के पूर्व ED Ashok Kumar Garg बोर्ड में शामिल हुए
पूर्व IAS अधिकारी Rajni Sekhri Sibal को भी बोर्ड में शामिल किया गया
UPI सेवाओं के लिए 4 बैंकों के साथ करार संभव
UPI के लिए 4 भारतीय बैंक पार्टनर बन सकते हैं
AXIS Bank, HDFC Bank, SBI और Yes Bank के साथ चर्चा जारी
CANARA BANK- STOCK SPLIT
1 के बदले 5 शेयरों में शेयर विभाजन को मंजूरी
2-3 महीने में शेयर विभाजन की प्रक्रिया पूरी होगी
शेयर विभाजन पर RBI की मंजूरी जरूरी
ANDHRA CEMENTS LTD/SAGAR CEMENTS LTD
प्रोमोटर Sagar Cements OFS के जरिए 46.08 Lk शेयर बेचेगी (5% stake)
आज और कल OFS के जरिये हिस्सा बेचेगी
OFS का फ्लोर प्राइस ~90/Sh तय
सोमवार की क्लोजिंग से 19.14% डिस्काउंट पर OFS (Last Closing ~111.30/Sh)
आज नॉन-रिटेल इन्वेस्टर और कल रिटेल और नॉन-रिटेल के खुला रहेगा
Note: कंपनी में अभी सागर सीमेंट्स की हिस्सेदारी 95% है, मिनिमन पब्लिक शेयर होल्डिंग हासिल करने के लिए हिस्सा बिक्री कर रही
Power Mech Projects Ltd
छत्तीसगढ़ में रेलवे प्रोजक्ट के लिए ~396 Cr का ऑर्डर
सिविल कंस्ट्रक्शन और इलेक्ट्रिकल वर्क्स का ऑर्डर मिला
EPC मोड के तहत 30 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
HIND RECTIFIERS LTD
₹200 Cr से अधिक का सप्लाई ऑर्डर
FY 2024-25 के लिए भारतीय रेलवे से ऑर्डर
Crompton Greaves Consumer Electricals
HDFC MF ने 1.37 Cr शेयर खरीदे (2.14%)
हिस्सा 4.97% से बढ़कर 7.11% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 23 फरवरी को सौदा हुआ
07:58 AM IST