SEBI की बोर्ड मीटिंग आज, फोकस में Paytm का शेयर, BEL समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
गिफ्ट निफ्टी भी 120 अंक गिर गया है. बाजार के कमजोर सेंटीमेंट में खबरों वाले शेयर पर फोकस रहेगा. मार्केट रेगुलेटर SEBI की बोर्ड मीटिंग है. पेटीएम पेमेंट बैंक आज से डिपॉजिट का अंतिम दिन है.
शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे. गिफ्ट निफ्टी भी 120 अंक गिर गया है. बाजार के कमजोर सेंटीमेंट में खबरों वाले शेयर पर फोकस रहेगा. मार्केट रेगुलेटर SEBI की बोर्ड मीटिंग है. पेटीएम पेमेंट बैंक आज से डिपॉजिट का अंतिम दिन है. साथ ही इंश्योरेंस समेत ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयर शामिल है.
SEBI Board meeting
Paytm Payments bank will not be able to accept deposits after today
TRENDING NOW
BEL-बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
EMS-Pre IPO-Investors Lock in Ending
FTSE Rebalancing to be applicable from Close
BSE के कई इंडेक्स में क्लोजिंग से बदलाव होगा
BSE AllCap, BSE LargeCap, BSE LargeMidCap, BSE MidCap, BSE MidSmallCap, BSE SmallCap
Ex Date
SBI Life Insurance Company -Interim Dividend Rs 2.7
Balkrishna Paper Mills Right Issue of Equity Shares (Period: 2-15 April, No Of shares: 2.14cr, Price: Rs 21)
Hindustan Construction Co- Right Issue of Equity Shares (Period: 26 March-5 April, No Of shares: 16.66 cr, Price: Rs 21)
IPO Update
Popular Vehicles and Services IPO~Final Update
Total 1.23x
QIB 1.97x
NII 0.66x
Retail 1.05x
Employee 7.59x
Krystal Intergrated Services IPO- Day 1 Update (Day 2 today)
Total 0.36x
QIB 0.33x
NII 0.43x
Retail 0.34x
खबरों वाले शेयर
OMC in focus
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती
पेट्रोल की कीमतों में ~2/लीटर की कटौती
डीजल की कीमतों में ~2/लीटर की कटौती
पेट्रोल-डीजल की नई दरें सुबह 6 से लागू
देशभर में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ
लगभग 22 महीने बाद पेट्रोल डीजल कीमतों में हुआ बदलाव
आखिरी बार मई, 2022 में घटे थे दाम
हालांकि तेल कंपनियों ने ये ब्रेक 6 अप्रैल, 2022 से ही लगा रखा था
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला
त्योहारों से पहले पेट्रोल डीजल पर वैट घटाया
Vat में 2% की कटौती
कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी नई दरें
पेट्रोल पर 1.40/ लीटर और डीजल 1.34/ लीटर की कमी
महंगाई भत्ते में भी 4% की बढ़ोतरी
HDFC AMC/Nippon AMC/UTI AMC and other stocks in focus
~हर 15 दिन में MF को stress test नतीजे पब्लिश करने होंगे: AMFI
~सभी स्मॉलकैप और मिडकैप स्कीम से जुड़े लिक्विड एसेट, रिडेम्पशन का समय अगर 25%/50% LIQUIDATE करना हो
~स्कीम AUM के टॉप 10 निवेशक और अन्य रिस्क पैरामीटर्स
Some Stress Test Results
Nippon India MF
50% स्माल कैप पोर्टफोलियो को LIQUIDATE करने के लिए 27 दिन लगेंगे
25% एसेट को ऑफ़लोड करने के लिए 13 दिन लगेंगे
Aditya Birla Sun Life Small Cap Fund
50% पोर्टफोलियो को लिक्विडाते करने के लिए 10 दिन लगेंगे
Paytm
Paytm की पैरेंट One97 Comm को NPCI से मंजूरी
UPI में थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर बनने की मंजूरी
4 बैंक OCL के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर बैंक होंगे
Axis Bank, HDFC Bank, SBI, Yes Bank शामिल
OCL: One 97 Communications Limited
NPCI: National Payments Corporation of India
यस बैंक एक मर्चेंट acquiring बैंक के तौर पर काम करेगा
OCL के मौजूदा और नए UPI मर्चेंट को सेवा देगा
Paytm हैंडल यस बैंक पर redirect किया जायेगा
यस बैंक One97 कम्युनिकेशन को एक नया हैंडल '@ptyes' जारी करेगा
यस बैंक TPAP एप्लिकेशन certification पूरा करेगी और users को '@ptyes' हैंडल के साथ नई UPI ID बनाने में सक्षम करेग
यस बैंक @paytm हैंडल ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मर्चेंट transactions के कलेक्शन को भी सपोर्ट करेगी
नए PSP बैंकों में OCL को मौजूदा हैंडल और मैंडेट को माइग्रेट करने की सलाह दी गई
Star Health / GIC / New India Assurance/ ICICI Lombard/ SBI General
ज़ी बिजनेस की ख़बर पर मुहर
सरकार ने शुरू किया सड़क हादसे में कैशलेस इलाज का पायलट प्रोग्राम
चंडीगढ़ से होगी शुरुआत
1.5 लाख रूपए का कैश लेस इलाज
एक्सीडेंट से 7 दिनों तक इलाज की व्यवस्था
किसी भी तरह के वाहन से हुए एक्सीडेंट को कवर करेगी योजना
अस्पतालों द्वारा क्लेम की गई रकम मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड के जरिए होगा
Krishna Institute of Medical Sciences Ltd
ठाणे में 300 बेड का हॉस्पिटल शुरू करेगी
2.59 एकड़ के लिए 99 साल का लीज करार
नए प्रोजेक्ट में ~500 Cr का निवेश करेगी
9-12 महीने में हॉस्पिटल ऑपरेशनल होगा
महाराष्ट्र में तीसरा, मुंबई-ठाणे रीजन में पहला हॉस्पिटल होगा
Bulk Deals
Sundaram Clayton Limited
Promoter, VENU SRINIVASAN sold 14.16 lakh(7%) shares at 1,239.99 per share
Stake of Venu Srinivasan has reduced to 4.78% from 11.78%
Sell size: 175.6 cr
SBI MUTUAL FUND bought 7.74 lakh (3.83%) shares at 1,240 per share
GOVINDLAL MANSUKHLAL PARIKH bought 5.35 lakh (2.65%) at 1240 per share
Buy Size: 162.4 cr
Gopal Snacks Limited
QUANT MUTUAL FUND bought 15.05 lakh shares at 374.21 per share
08:12 AM IST