तिमाही नतीजों के बीच ये हैं खबरों वाले शेयर, डिविडेंड, ब्लॉक डील जैसे ट्रिगर्स का दिखेगा असर
Stocks in News: आज शुक्रवार को बाजार की चाल पर नजर रहेगी कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार थोड़े संभलते हैं, या वॉलेटिलिटी जारी रहती है. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत आ रहे हैं. कच्चे तेल में तेजी के चलते ग्लोबल बाजार थोड़े सतर्क दिखे. अमेरिकी बाजारों में भी सुस्ती दिखाई दी. घरेलू बाजार में भी FIIs तगड़ी बिकवाली कर रहे हैं. कल भी लगातार 9वें दिन बिकवाली जारी रही. आज शुक्रवार को बाजार की चाल पर नजर रहेगी कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार थोड़े संभलते हैं, या वॉलेटिलिटी जारी रहती है. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. दूसरी तिमाही के नतीजे भी आने लगे हैं, और इसके चलते स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. इसके अलावा, खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज नतीजे आएंगे
Cash: Just Dial, Plastiblends India, Reliance Industrial Infrastructure
Ex Date:
Coforge Ltd: Interim Dividend Rs.19
IPO Update
Garuda Construction & Engineering~Final Update
Total 7.55x
Retail 10.81x
QIB 1.24x
NII 9.03x
खबरों वाले शेयर
BSE in focus
NSE ने सेबी के सर्कुलर के मुताबिक किया ऐलान
NSE पर सिर्फ निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी
20 नवंबर से बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी बंद
निफ्टी बैंक की आखिरी वीकली एक्सपायरी/ट्रेडिंग 13 नवंबर होगी
20 नवंबर से फिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी बंद
फिन निफ्टी की आखिरी एक्सपायरी/ट्रेडिंग 19 नवंबर होगी
मिडकैप निफ्टी की भी वीकली एक्सपायरी बंद
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट की आखिरी एक्सपायरी/ट्रेडिंग 18 नवंबर
सेबी सर्कुलर के मुताबिक 20 नवंबर से एक एक्सचेंज में एक ही वीकली एक्सपायरी
Akums Drugs / TV18 Broadcast
16 अक्टूबर से निफ्टी 500 इंडेक्स में बदलाव
Akums Drugs जुड़ेगा, TV18 Broadcast बाहर होगा
Oberoi Realty
बोर्ड से `6,000 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
इक्विटी शेयर/सिक्योरिटीज/QIP के जरिए फंड जुटाएगी
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
MAHAGENCO से ₹122 Cr का पर्चेज ऑर्डर मिला
MAHAGENCO: Maharashtra State Power Generation Com Ltd
Al आधारित कॉम्प्रिहेंसिव प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर
GTPS-उरण, KGSC-पोफली में प्रोजेक्ट लगाएगी
10 अक्टूबर 2025 तक ऑर्डर पूरा करेगी
Sansera Engineering (CMP: 1587)
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस- 1,635.48/शेयर (3% disocunt to CMP)
बोर्ड ने 20 अगस्त को QIP के ज़रिये 1200 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी
TRENDING NOW
Vishnu Prakash R Punglia Ltd
रेलवे प्रजेक्ट के लिए ~161 Cr का ऑर्डर मिला
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से कंस्ट्रक्शन वर्क का ऑर्डर
जयपुर-चाकसू स्टेशन के बीच अर्थवर्क, निर्माण का काम
Endurance Technologies Ltd
~300 Cr के कैपेक्स योजना को बोर्ड की मंजूरी
औरंगाबाद, महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड एलॉय व्हील प्लांट लगाएगी
2W के लिए एलॉय व्हील प्लांट में राशि निवेश को मंजूरी
प्लांट की मासिक क्षमता 1.80 Lk एलॉय व्हील सेट की होगी
FY26 की दूसरी तिमाही में उत्पादन शुरू होगा
KEI INDUSTRIES LTD
नतीजे, फंड जुटाने पर 15 अक्टूबर को विचार करेगी
इक्विटी, QIP के जरिए फंड जुटाने की योजना
Ideaforge Technology
Buyer
Citigroup Global Markets Mauritius bought 6.65 Lakh shares (1.5%) at 656/Share
Total Buy Size: 44cr
Seller
Goldman Sachs Funds - Goldman Sachs India Equity Portfolio sold 6.49 Lakh Shares (1.5%) at 657.67/ Share
Total Sell Size: 43cr
Q2 Business Update
Ugro Capital
Q2 में AUM ~10,000 Cr के पार पहुंचा
Q2 में AUM 34% बढ़कर ~10,200 Cr (YoY)
सबसे अधिक ~1970 Cr से अधिक के लोन जारी किए
तिमाही में 46 माइक्रो ब्रांच जोड़े, सितंबर तक कुल संख्या 210
माइक्रो एंटरप्राइजेज लोन डिस्बर्समेंट दोगुना होकर ~450 Cr
बाजार बंद होने के बाद हुए एक्शन
Nifty:
TCS (conso) (qoq)~Mix
Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 64259 CR VS 62613 CR, UP 2.6% (63920 est)
$Rev 767 CR VS 750.5 CR, UP 2.2% (763 est)
EBIT 15465 CR VS 15442 CR, UP 0.1% (15800 est)
Margin 24.1% VS 24.7% (24.7% est)
PAT 11909 CR VS 12040 CR, DOWN -1.1% (12475 est)
~Interim dividend: 10/share (record date: 18 Oct)
~CC revenue up 5.5% (yoy)
~Orderbook TCV at $8.6 bn
~Net Headcount addition of 5726 (qoq)
~Attrition rate: 12.3% vs 12.1% (qoq)
~FY26 के लिए कैंपस हायरिंग प्रक्रिया शुरू
Management Commentary
पिछली कुछ तिमाहियों से सतर्कता का ट्रेंड जारी
वैश्विक अनिश्चितता के बीच BFSI वर्टिकल में रिकवरी
ग्रोथ मार्केट में मजबूत प्रदर्शन दिखा
Geographical %yoy CC growth
North America -2.1%
United Kingdom +4.6%
Continental Europe +1.8%
Middle East & Africa +7.9%
Latin America +6.8%
Asia Pacific +7.5%
India +95.2%
Vertical %yoy CC growth
BFSI 0.1%
Consumer Business Group (CBG) 0.1%
Life Sciences and Healthcare 0.1%
Manufacturing +5.3%
Technology & Services -1.9%
Communications & Media -10.3%
Energy, Resources and Utilities +7%
Cash:
Anand Rathi Wealth Q2FY25 Conso (YoY) - Good
Revenue 242.5 cr Vs 182.6 cr UP 33%
EBITDA 104 cr Vs 77 cr UP 34%
Margin 43% VS 42.4%
PAT 76.1 cr Vs 57.5 cr UP 32%
(Note: Dividend Rs 7/Share
MF डिस्ट्रिब्यूशन रेवेन्यू 70% बढ़कर ~195 Cr (YoY)
नेट इंफ्लो 126% बढ़कर ~5700 Cr (YoY)
IREDA Q2FY25 ~Strong
NII (YOY) 547 cr Vs 360 cr UP 52%
PAT (YOY) 388 cr Vs 284 cr UP 37%
GNPA (QoQ) 2.19% vs 2.19%
NNPA (QoQ) 1.04% Vs 0.95%
कंपनी को भारत सरकार से सब्सिडियरी गठन के लिए NOD मिला
रिटेल बिजनेस PM KUSUM, रूफटॉप सोलर उभरते इमर्जिंग RE सेक्टर EVs,
Energy storage, Green Technologies, sustainability, Energy Efficiency और other B2c सेगमेंट के लिए सब्सिडियरी को मंजूरी
सरकार से सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना के लिए मंजूरी मिली
Tata Elxsi Q2FY25 QoQ ~Good
Revenue 955 cr Vs 926 cr UP 3.1%
EBITDA 266.3 cr Vs 251.8 cr UP 6%
Margin 27.9% VS 27.2%
PAT 229 cr Vs 184 cr UP 24%
Other Income 64 cr vs 32cr
Arkade Developers Q1FY25 Conso (YoY) - Good
Revenue 125.4 cr Vs 61.8 cr UP 2X
EBITDA 42cr Vs 11 cr UP 268%
Margin 33.5% VS 18.4%
PAT 30.2 cr Vs 6.6 cr UP 4.5X
(Note: Changes in Inventory 115 Cr vs 1Cr)
08:44 AM IST