Stocks in News: आज Nykaa, HDFC Bank, ZEEL में तेजी के संकेत, कमाई के लिए लगा सकते हैं दांव
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. इसका असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में बड़ा रिबाउंड आया है. डाओ जोंस 42 अंक टूटकर 30274 तो नैस्डैक 28 अंक गिरकर 11149 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.20 फीसदी की गिरावट रही. SGX निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 17400 के ऊपर है. डाओ फ्यूचर्स 150 अंक मजबूत है. निक्केई 200 अंक चढ़ा है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
ट्रिगर्स
होटल और रेस्टोरेंट्स शेयरों पर नजर- दिल्ली हाईकोर्ट में सर्विस चार्ज मामले पर सुनवाई है. इन स्टॉक्स Speciality Restaurants, Restaurant Brands Asia पर नजर रखें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank- नए डिजिटल इनिशियएटिव का लॉन्च है.
Nykaa- नायका की स्टैटेजिक ऐलान के लिए शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
Asian Hotels East- 1:2 के बोनस इश्यू की एक्स-डेट.
Electronics Mart India IPO- पहले दिन इश्यू 1.69 गुना भरा. कल निवेश करने का आखिरी दी है.
Zee Ent- CCI ने शर्तों के साथ सोनी-ZEEL मर्जर को मंजूरी दी है.
Bajaj Finance- 63 लाख के मुकाबले 68 लाख के नए लोन बांटे (YoY). 30 सितंबर तक कंसो AUM 31% बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये (YoY) रहा. 30 सितंबर तक डिपॉजिटि ग्रोथ 37% बढ़कर 39,400 करोड़ रुपये रहा.
RBL Bank- प्रोविजनल डिपॉजिट 5% बढ़कर 79407 करोड़ रुपये. प्रोविजनल ग्रॉस एडवांसेस 12 फीसदी बढ़कर 64677 करोड़ रुपये.
Nykaa, HDFC Bank, Europe, ZEEL समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/yCTjhJSxBh pic.twitter.com/3c6t556Jsi
AU Small Fin- 30 सितंबर तक कुल डिपॉजिट 7% बढ़ा (QoQ)
Poonawalla Fincorp- 30 सितंबर तक कुल डिस्बर्समेंट में 44 फीसदी ग्रोथ.
IEX- सितंबर में ग्रीन पावर मार्केट में 3.8 फीसदी की ग्रोथ. ग्रीन पावर मार्केट का वॉल्यूम 454 MU.
Godrej Consumers- Q2 में सिंगल डिजिट सेल्स ग्रोथ का अनुमान, अगली तिमाही में ग्रॉस मार्जिन बढ़ने का अनुमान है. साल की दूसरी छमाही में खपत में सुधार का अनुमान.
Hindustan Zinc- ग्लेनकोर जिंक स्मेल्टर बंद करेगी. मेंटेनेंस के लिए नॉर्डनहैम जिंक स्मेल्टर बंद करेगी.
07:55 AM IST