Stocks in News: Nykaa, Anupam Rasayan, Blue Dart में दिखेगा एक्शन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट का मूड आज सुधरा है. लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों ने जोरदार छलांग लगाई है. डाओ जोंस 550 अंक तो नैस्डैक 255 अंक बढ़ा है. SGX निफ्टी में 175 अंकों की तेजी आई है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट का मूड आज सुधरा है. लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों ने जोरदार छलांग लगाई है. डाओ जोंस 550 अंक तो नैस्डैक 255 अंक बढ़ा है. SGX निफ्टी में 175 अंकों की तेजी आई है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
निफ्टी 50 में बदलाव
बाजार बंद होने के बाद निफ्टी में बदलाव लागू होंगे. निफ्टी50 से श्री सीमेंट बाहर होगा, अदानी एंटरप्राइजेज की एंट्री होगी.
TRENDING NOW
निफ्टी 500 में बदलाव
निफ्टी500, निफ्टी स्मॉलकैप 250, निफ्टी मिडकैप 400 से इक्विटास बाहर होगा, शॉपर्स स्टॉप की एंट्री होगी.
Lloyd Metals- ओपन ऑफर बंद होगा. ऑफर प्राइस 137 रुपये है.
Goa Carbons- राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक.
आज AGM-
पतंजलि फूड्स और LIC हाउसिंग फाइनेंस की एजीएम है.
PM मोदी 2 दिनों के गुजरात दौरे पर, CNG टर्मिनल की रखेंगे नींव.
खबरों वाले शेयर-
Nykaa- 3 अक्टूबर को बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक होगी.
Torrent Pharma- गुजरात प्लांट को US FDA से 3 आपत्तियां जारी की गई हैं. इंद्राड, गुजरात प्लांट को 3 आपत्तियां जारी हुई. US FDA से फॉर्म 483 के तहत 3 आपत्तियां जारी.
Anupam Rasayan- QIP के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली.
ITI Ltd- सरकार को 77.33 लाख शेयर जारी करने को मंजूरी. 103.45 रुपये के भाव पर शेयर जारी करने को मंजूरी मिली. शेयर जारी कर ITI ने 80 करोड़ रुपये जुटाए.
Blue Star- 1 जनवरी 2023 से 9.6% कीमतें बढ़ाएगी.
Ramco Cements- कोलुमिगुंडला, आंध्र प्रदेश प्लांट से सीमेंट का उत्पादन शुरू.
Som Distilleries- प्रोमोटर जगदीश कुमार अरोड़ा (PAC) ने 55,000 शेयर खरीदे. उनकी हिस्सेदारी 30.33% से बढ़कर 30.41% हुई.
Edelweiss- लाइफ इंश्योरेंस सब्सिडियरी में 9.08% हिस्सा बढ़ाया. ETLI में हिस्सेदारी 66% से बढ़कर 75.08 फीसदी हुई.
07:43 AM IST