गिरावट में 'रॉकेट' बना ये स्मॉलकैप स्टॉक; आगे भी कराएगा मोटी कमाई, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट की राय में ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. 15 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खुले थे लेकिन बाद में बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार में गिरावट के बीच अगर कहीं पैसा बनेगा तो वो एक्सपर्ट की राय में बन सकता है.
भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. 15 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खुले थे लेकिन बाद में बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार में गिरावट के बीच अगर कहीं पैसा बनेगा तो वो एक्सपर्ट की राय में बन सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर पर भरोसा जताते हुए खरीदारी करने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट का फेवरेट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए TCPL Packaging को चुना है. कंपनी के ऑपेरशनल प्लान से इस शेयर को फायदा मिल सकता है. कंपनी फोल्डिंग्स कार्टन्स बनाती है और इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखती है. कंपनी ने Paper Boat के लिए भी काम किया है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट अच्छी खासी है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 15, 2024
आज TCPL Packaging को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/kxv1cKO4JU
TCPL Packaging - Buy
CMP - 3322
Target Price - 4030
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट्स जारी करती रहती है. फंडामेंटल्स की बात करें तो ये स्टॉक 28 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 45 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 24 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी खासी है. ये अच्छी बैकग्राउंट वाली कंपनी है और आगे भी अच्छा करेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:27 PM IST