Stock to Buy: 100 रुपए से सस्ते इस स्टॉक से होगी धनवर्षा! विदेशी निवेशक भी हैं बुलिश, चेक करें लेटेस्ट टारगेट प्राइस
सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 266 फीसदी बढ़कर 556 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 152 करोड़ रुपए था. मुनाफा में बढ़ोतरी की बढ़ी वजह कोर ऑपरेटिंग इनकम में जबरदस्त ग्रोथ है.
ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मंगलवार को हल्की कमजोरी दर्ज की गई. निफ्टी 17650 और सेंसेक्स 59500 के अहम स्तरों पर पहुंच गए हैं. ऐसे बाजार में कमाई के लिए फिलिप कैपिटल (Phillip Capital) ने बैंकिंग सेक्टर से मिडकैप स्टॉक चुना है.
शेयर पर 66 रुपए का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 66 रुपए का टारगेट है. ऐसे में निवेशकों को शेयर से 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. मिडकैप बैंक ने दूसरी तिमाही के दमदार नतीजे जारी किए. सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से कमाई 32 फीसदी बढ़ी.
Q2 में दमदार नतीजे
TRENDING NOW
सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 266 फीसदी बढ़कर 556 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले समान तिमाही में 152 करोड़ रुपए था. मुनाफा में बढ़ोतरी की बढ़ी वजह कोर ऑपरेटिंग इनकम में जबरदस्त ग्रोथ है. ब्याज से कमाई भी 32 फीसदी बढ़कर 3002 करोड़ रुपए रही. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक बैंक का कॉरपोरेट बुक ग्रोथ अच्छी है, जो 20 फीसदी है. इससे ओवरऑल बुक सुधरेगी.
बैंक पर FIIs भी बुलिश
IDFC First Bank के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 6 फीसदी के करीब रह सकती है. बैंक पर विदेशी निवेशक भी बुलिश हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक बैंक में FIIs की हिस्सेदारी 10.99 फीसदी है. वहीं म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 5.19 फीसदी है.
निवेशकों को मिला मजबूत रिटर्न
शेयर ने 2022 में अबतक 14 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में शेयर ने 41 फीसदी चढ़ा. मंगलवार को IDFC First Bank का शेयर 3 फीसदी नीचे 56.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. मिडकैप बैंक के शेयर ने 52 हफ्तों की ऊंचाई मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन छुआ, जो 59.40 रुपए है. जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 28.95 रुपया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:35 AM IST