शॉर्ट-टर्म में कमाई के लिए इस जीरो डेट कंपनी पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट से जानें टारगेट-स्टॉप लॉस
Stock to Buy: विकास सेठी के मुताबिक, TD Power Systems पावर और रेलवे, दोनों का क्ले है. यह दोनों सेक्टर में काम करती है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स खासकर मिड और स्मॉल सेक्टर में नरमी है. टूटते बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेश के लिए एक मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक को चुना है. यह जीरो डेट कंपनी हैं. शॉर्ट टर्म के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है.
TD Power Systems Share Target Price
विकास सेठी के मुताबिक, TD Power Systems पावर और रेलवे, दोनों का क्ले है. यह दोनों सेक्टर में काम करती है. पावर के लिए कंपनी टर्बाइन बनाती है. स्टील, गैस सेक्टर के लिए मोटर बनाती है. यह बहुत ही जबरदस्त कंपनी है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्टीबैगर शेयर, वंदे भारत सप्लाई का मिला ठेका; सालभर में 130% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
TD Power System रेलवे के लिए भी मोटर बनाती है और वहां से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है. कंपनी के पास 1,300-1,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में TD Power Systems को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/aGLHDG7gqn
अगली तिमाही में कंपनी का कर्नाटक में एक नया ऑर्ट ऑफ क्लास शुरू होने जा रहा है. यह जीरो डेट कंपनी है. FII भी बुलिश हैं. वो इसमें बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं. शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है.
Target- 310
Stop Loss- 280
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में 14% से ज्यादा भागा ये शेयर, ₹118 के स्पेशल डिविडेंड से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:34 PM IST