6-12 महीने में ₹320 टच करेगा ये स्मॉलकैप शेयर, खरीद कर रख लें; सालभर में मिला 101% रिटर्न
SmallCap Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने लॉन्ग टर्म के नजरिए से इस शेयर को खरीदकर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है.
SmallCap Stocks to Buy
SmallCap Stocks to Buy
SmallCap Stocks to Buy: देश में प्लाईवुड बिजनेस करने वाली दिग्गज कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) का शेयर एक नई रैली को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने लॉन्ग टर्म (6-12 महीने) के नजरिए से इस शेयर को खरीदकर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है.
Greenply Industries: ₹320 टच करेगा भाव
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 320 रुपये रखा है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 273 पर रहा. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी की दमदार तेजी आ सकती है. बीते एक साल में यह शेयर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने का रिटर्न 65 फीसदी के आसपास है. बीते 1 महीने में शेयर 15 फीसदी तेजी स्टॉक में आ चुकी है. स्टॉक का 52 वीक हाई 280 और लो 133.85 है.
बता दें, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज भारत में प्लाईवुड बिनजेस की प्रमुख कंपनी है. इसकी सालाना क्षमता 48 mn sq. mt है. देशभर में कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है. 2,300 से ज्यादा डीलर्स/अथराइज्ड स्टॉकिस्ट हैं. कंपनी ने MDF बोर्ड बिजनेस में कदम रखा है. इसके लिए वडोदरा (गुजरात) में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है. इससे 650-700 करोड़ सालाना रेवेन्यू जेनरेट होने की क्षमता है. FY25 में कंपनी MDF सेगमेंट के लिए 40 करोड़ कैपेक्स करेगी.
Greenply Industries: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पिछले 2-3 वर्षों में रीयल एस्टेट का बड़ा हिस्सा वित्त वर्ष 2025 में पूरा होना शुरू हो जाएगा. इससे वुडपैनल (प्लाई, लेमिनेट्स और MDF) समेत बिल्डिंग मैटीरियल्स सेगमेंट में तेज ग्रोथ आएगी. इसमें ग्रीनप्लाई एक सबसे बड़ी बेनेफिशियरी होगी.
ब्रोकरेज का कहना है कि MDF सेगमेंट में एंट्री से कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन्स में दमदार ग्रोथ आ सकती है. MDF का आयात अभी बहुत ज्यादा है. वित्त वर्ष 2025 से इसमें कमी आ सकती है. एमडीएफ मार्जिन अभी 13.5 फीसदी है. यह करीब 20 फीसदी हो सकती है. इसके अलावा प्लाईवुड वॉल्यूम ग्रोथ 8-10 फीसदी रह सकती है. मार्जिन्स और अर्निंग्स में सुधार से रिटर्न रेश्यो बेहतर होगा और कर्ज में भी कमी आएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:13 PM IST