मार्केट लीडर हैं ये 4 कंपनियां; 1 साल के लिए करें निवेश, झोली भर-भर कर मिलेगा रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने आज निवेशकों के लिए 4 मार्केट लीडर कंपनियों को चुना है. जानिए इनमें किस तरह निवेश करना है और अगले 1 साल में आपको कितना रिटर्न मिल सकता है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. पहली बार सेंसेक्स ने 67 हजार का आंकड़ा पार किया. इस तेजी के बाजार में निवेशकों के मन में सवाल उठता है कि अभी कहां निवेश करना चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने आज निवेशकों के लिए 'लीडर क्लब' को चुना है. ये लार्जकैप नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट की कंपनियां हैं. अपने-अपने सेगमेंट की ये सभी कंपनियां मार्केट लीडर हैं और इनके पास सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है.
स्मॉलकैप एंड मिडकैप स्टॉक्स
जैसा कि हम जानते हैं इस समय स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स निवेशकों की पसंद बने हुए हैं. ऐसे में अगर इन मार्केट लीडर कंपनियों में निवेश किया तो लॉन्ग टर्म में आपको मल्टी बैगर रिटर्न मलिने की पूरी-पूरी संभावना है. जब-जब इकोनॉमी में सुस्ती आती है या बाजार कमजोर पड़ता है, इन कंपनियों का दबदबा बढ़ जाता है.
APL Apollo share price
एक्सपर्ट की पहली पसंद आयरन एंड स्टील कंपनी APL Apollo Tubes है. यह शेयर पौने चार फीसदी की मजबूती के साथ 1400 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसने 52 वीक का नया हाई बनाया है. इसके लिए 1500 रुपए का टारगेट दिया गया है. अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 55 फीसदी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Stocks- APL Apollo Tubes
Target- 1500 रुपए (1 साल)
Allocation-30%
📌SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'लीडर क्लब' ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में...#StocksToBuy #StockMarket #investment @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/sySsp2Fb3X
CAMS Share Price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद CAMS यानी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज है. यह शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 2280 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट शेयर 69 फीसदी के करीब है.
Stocks- CAMS
Target- 2800 रुपए (1 साल)
Allocation-30%
VIP Industries Share Price
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद वीआईपी इंडस्ट्रीज है. यह शेयर 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 600 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 44 फीसदी है.
Stocks- VIP Industries
Target- 750 रुपए (1 साल)
Allocation-20%
Dreamfolks Services Share Price
एक्सपर्ट की चौथी पसंद एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की कंपनी ड्रीमफोक्स सर्विसेज है. यह शेयर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 760 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अपने सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 95 फीसदी है.
Stocks- Dreamfolks Services
Target- 855 रुपए (1 साल)
Allocation-20%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST