ये 4 PSUs शेयर कमाई कराने को तैयार, एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए दिया ये टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार 'प्ले ऑन पीएसयू' (PLAY ON PSUs) थीम लेकर आए है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर SAIL, HAL, Gujarat Gas, Indian Bank को शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'प्ले ऑन पीएसयू' (PLAY ON PSUs) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर SAIL, HAL, Gujarat Gas, Indian Bank को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं PLAY ON PSUs थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम पीएसयू पर PLAY ON PSUs है. PSUs देश की जीडीपी में 20 फीसदी का योगदान करती है. प्राइरिटी सेक्टर लेंडिंग और प्राइरिटी सेक्टर इंफ्रा डेवलपमेंट में अहम रोल होता है. बीते एक साल में निफ्टी PSUs इंडेक्स निफ्टी 50 इंडेक्स को 16 फीसदी आउटपरफॉर्म कर चुका है. बजट में सरकार ने 10 लाख करोड़ कैपेक्स का प्लान किया है. इसमें PSUs को भी बहुत बड़ा फायदा होगा.
सेडानी का कहना है, PSUs के विनिवेश से इनमें पारदर्शिता आ जाती है. इससे यह निवेश के लिए और आकर्षक हो जाते हैं. जिन PSUs स्टॉक्स पर आज खरीदारी की सलाह दी है, उनका कैश फ्लो बेहतर है. डिविडेंड यील्ड जबरदस्त है. वैल्युएशन इनकी अच्छी है. साथ ही कैपिटल जुटाने की अच्छी क्षमता रखते हैं.
SID की SIP: PLAY ON PSUs
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SAIL
लक्ष्य ₹96.50
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
HAL
लक्ष्य ₹4425
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Gujarat Gas
लक्ष्य ₹586
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Indian Bank
लक्ष्य ₹344
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'PLAY ON PSUs' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में...#StocksToBuy #StockMarket #investment @s_sedani05 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/KKgeHOqaIU
01:54 PM IST