3-6 महीने में बवाल मचाएंगे ये 4 Midcap IT Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और कितना निवेश करना है
SID Ki SIP: एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने अगले 3-6 महीने के लिहाज से 4 मिडकैप आईटी स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिया गया है और कितना-कितना निवेश करना है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार आज मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 69584 और निफ्टी 20926 अंकों पर बंद हुआ. शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से बाजार का आउटलुक और सेंटिमेंट पॉजिटिव है. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने टेक्नोलॉजी थीम को निवेशकों के लिए चुना और आईटी एंड टेक्नोलॉजी से 4 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है.
टेक्नोलॉजी बिजनेस की धड़कन है
एक्सपर्ट ने कहा कि बिजनेस की धड़कन टेक्नोलॉजी है. इसके बिना किसी बिजनेस का ग्रोथ नहीं हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मिडकैप के 4 टेक्नोलॉजी स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना गया है. सभी स्टॉक्स में 25-25 फीसदी का निवेश करना है. इन कंपनियों के पास अच्छी डील पाइपलाइन में हैं. एक्सपर्ट का टारगेट अगले 3-6 महीने के लिहाज से है.
Cyient Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Cyient Ltd है. यह शेयर इस हफ्ते 1992 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2160 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 145% का तगड़ा रिटर्न दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 9 फीसदी ज्यादा है.
Intellect Design Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा स्टॉक Intellect Design होगा. यह शेयर 777 रुपए पर बंद हुआ. इस साल इस स्टॉक ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. 860 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 11 फीसदी ज्यादा है.
Latent View Analytics Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Latent View Analytics है. यह शेयर 456 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 600 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 32 फीसदी ज्यादा है. इस साल अब तक इस शेयर में 23 फीसदी की तेजी आई है.
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'Business Beats' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
🔼💰सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity@AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/JmI2vymfWE
Mastek Share Price Target
एक्सपर्ट की चौथी पसंद Mastek Ltd है. यह शेयर 2415 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2910 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 20% से ज्यादा है. इस साल अब तक इस शेयर ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:46 PM IST