मुनाफे के लिए खरीदें ये 2 Smallcap Stocks, एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म लिए दिए अग्रेसिव टारगेट
Short Term Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म में करनी है कमाई तो एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स को आपके लिए चुने हैं. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस, करेंट मार्केट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Short Term Stocks to BUY: नए साल के पहले हफ्ते में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 72026 और निफ्टी 21710 अंकों पर बंद हुआ. बाजार इस समय कंसोलिडेट कर रहा है. निचले स्तर पर खरीदारी और ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली हो रही है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से कैश मार्केट के दो स्टॉक्स Ion Exchange और Kfin Technologies को निवेशकों के लिए चुना है.
Ion Exchange Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी की पसंद का पहला स्टॉक Ion Exchange है. यह इंजीनियरिंग स्टॉक 4.6 फीसदी की मजबूती के साथ 578 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 52 वीक का नया हाई बनाया है. शॉर्ट टर्म के लिए 605 रुपए का टारगेट और 560 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 50 से अधिक पेटेंट और 100 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. वर्ल्डवाइड इसके 7 प्लांट्स हैं. फंडामेंटल और रिटर्न रेशियो दमदार है. बजट तक इस थीम के स्टॉक्स अच्छा करने की उम्मीद है. इस हफ्ते 3 फीसदी और एक महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है.
⚡️📊 सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ion Exchange
और Kfin Technologies को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/lA38GYIDt3
Kfin Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद फाइनेंशियल सर्विस में काम करने वाली कंपनी Kfin Technologies. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 507 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक और ऑल टाइम हाई 564 रुपए का है. शॉर्ट टर्म टारगेट 535 रुपए और 495 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Kfin Technologies Share Price History
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
असेट मैनेजमेंट कंपनी, कॉर्पोरेट इश्यूअर्स जैसी फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों को यह फाइनेंशियल सर्विसेज एंड सपोर्ट देती है. 300 से अधिक फंड्स को यह सर्विस देती है. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 46% है. 500 से अधिक लिस्टेड एंड अनलिस्टेड कंपनियों को यह सर्विस देती है. NPS के लिए यह प्रमुख रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी के तौर पर काम करती है. एक हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी और एक महीने में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:06 PM IST