Ashok Leyland, Amara Raja, HDFC Bank समेत ये 5 शेयर दौड़ने को तैयार, 1 साल में 40% तक रिटर्न के लिए खरीदें
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगउले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Ashok Leyland, Caplin Point, Amara Raja, HDFC Bank, JK Lakshmi Cement शामिल हैं.
Sharekhan Top 5 stocks pick
Sharekhan Top 5 stocks pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों के सेंटीमेंट्स का घरेलू बाजार पर हर दिन असर देखने को मिलता है. इसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है. इसके बावजूद अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में मोटी कमाई कराने का दम रखते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगउले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Ashok Leyland, Caplin Point, Amara Raja, HDFC Bank, JK Lakshmi Cement शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 40 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Ashok Leyland पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 285 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 241 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Caplin Point
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Caplin Point पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2364 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1969 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amara Raja
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Amara Raja पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1967 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1401 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने HDFC Bank पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1900 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1650 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
JK Lakshmi Cement
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने JK Lakshmi Cement पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर दिया है. 11 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 785 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:55 AM IST