गिरते बाजार में खरीदारी का मौका! ब्रोकरेज हाउस को पसंद आए FMCG सेक्टर के ये शेयर, जानिए क्या है TGT?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस और JP Morgan ने FMGC सेक्टर में MARICO पर खरीदारी की राय है. पाम ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट से लागत घटने का अनुमान है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. गुरुवार को निफ्टी लगातार 7वें दिन लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इससे पहले 28 सितंबर को भी निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था. बाजार की बिकवाली में IT सबसे आगे हैं. निफ्टी के टॉप लूजर में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे आगे है. वहीं फार्मा शेयरों में खरीदारी है. लेकिन बिकवाली में निवेशकों के लिए निवेश के मौके भी बन रहे हैं. मजबूत फंडामेंटल और क्वालिटी शेयर वाले शेयर सस्ते भाव पर मिल रहे हैं.
MARICO पर खरीदारी की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस और JP Morgan ने FMGC सेक्टर में MARICO पर खरीदारी की राय है. पाम ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट से लागत घटने का अनुमान है. ऐसे में कंपनी की मार्जिन पर पॉजिटिव ग्रोथ दिख सकता है. बता दें कि पाम तेल अप्रैल 2022 से अबतक 54 फीसदी तक की गिरा चुका है. साथ ही 2022-24 के लिए CAGR ग्रोथ 16 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी भी 40 फीसदी के ऊपर है. शेयर पर 605 रुपए का टार्गेट है. जबकि JP Morgan ने शेयर पर 590 रुपए का टारगेट दिया है.
HUL से मिलेगा बंपर मुनाफा
सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर(HUL) पर भी खरीदारी की सलाह है. शेयर हफ्तेभर में सपाट ही रहा है. हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर ने करीब 36 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. MOFSL के मुताबिक शेयर अगले 2 से 3 दिन में 2850 रुपए का अहम स्तर छू सकता है. इसके अलावा शेयर पर JP Morgan ने भी ओवरवेट की रेटिंग दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर लक्ष्य 2800 रुपए का दिया है.
ITC पर मिलेगा 17 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FMCG सेक्टर से ही ITC पर भी ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. कल के बंद भाव से शेयर करीब 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. शेयर पर 380 रुपए का लक्ष्य दिया है. सिगरेट वॉल्यूम प्री-कोविड लेवल के पार पहुंच गया है. इसके अलावा डिस्क्रिशनरी कैटेगरी में भी मजबूत ग्रोथ नजर आ रही है. कंपनी का सिगरेट कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा मार्जिन में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
02:20 PM IST