Sandeep Jain Stock: ₹50 रुपए से भी कम कीमत वाला स्टॉक, 4-6 महीने की खरीदारी के लिए नोट करें TGT
Sandeep Jain Stock: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर 4-6 महीने में एक्सपर्ट के टारगेट को हासिल कर सकता है.
Sandeep Jain Stock: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में हल्की हरियाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Sensex & Nity 50) इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले हैं. रिटेल इन्वेस्टर अगर शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट की राय पर बाजार में दांव लगा सकते हैं.
Sandeep Jain की पसंद
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए PTL Enterprises Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक छोटी लेकिन बेहतरीन कंपनी है. ये कंपनी 1959 से काम क रही है और अपोलो टायर्स की ओर से लीज पर दी हुई कंपनी है. ये एक टायर बेस्ड कंपनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
PTL Enterprises Ltd - Buy
- CMP - 37.50
- Target - 48/50
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी में 1.66 फीसदी की हिस्सेदारी अपोलो टायर की है. कंपनी की वैल्यूएशन 21000-22000 करोड़ रुपए की है. ये कंपनी 91 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पर काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी पर बाजार के उतार-चढ़ाव का इतना असर नहीं पड़ता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2023
आज PTL Enterprises Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #stocks #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/ht9YrErGeh pic.twitter.com/YNFhwcfJHR
कब करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल बेहतरीन हैं और इसे 35 के लेवल पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड भी अच्छा है और रेंटल इनकम भी अच्छी होती है. शॉर्ट टर्म यानी कि 4-6 महीने के लिए इस स्टॉक में पैसा लगाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:20 AM IST