3 Midcap Stocks चमकाएंगे Portfolio! Expert ने दी खरीदारी की सलाह, नोट कर लें Target-Stoploss
Midcap Stocks to Buy: बाजार में रोजाना कमाई का मौका बनता है. खबरों, कॉरपोरेट एक्शन या फिर पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते शेयरों में एक्शन (Stock Action) देखने को मिलता है.
PC: ZeeBiz
PC: ZeeBiz
Midcap Stocks to Buy: बाजार में रोजाना कमाई का मौका बनता है. खबरों, कॉरपोरेट एक्शन या फिर पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते शेयरों में एक्शन (Stock Action) देखने को मिलता है. इसके लिहाज से मार्केट एक्सपर्ट (Market Experts) शेयर पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी देते हैं. इस कड़ी में आज (27 जून) को आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने 3 मिडकैप शेयर (Midcap Stocks) पर खरीदारी की राय दी है. इनमें Religare Enterprises, GM Breweries और Railtel India के शेयर शामिल हैं.
खरीदारी के लिए Railway Stock पसंद
मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए रेलटेल इंडिया (Railtel India) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 133 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने शेयर पर मौजूदा स्तरों पर 115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय दी है. लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 170 रुपए का टारगेट दिया है.
पोजीशनल पिक देगा मोटा रिटर्न
मेहूल कोठारी ने GM Breweries को पोजीशनल पिक के तौर पर पिक किया है. उन्होंने कहा शेयर 1 साल कंसोलिडेट कर रहा है. शेयर का मजबूत बेस 550 रुपए के करीब बना हुआ है. शेयर को 550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 600 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह है. फिलहाल 598 रुपए का भाव है. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 700 रुपए का होगा.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2023
Short Term- Religare Enterprises
Positional Term- GM Breweries
Long Term- Railtel India@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #stocktobuy
📺https://t.co/knd6U24EFi pic.twitter.com/rHOAynDjsv
कम समय में तगड़ा प्रॉफिट
TRENDING NOW
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Religare Enterprises के शेयर को पिक किया है. शेयर थोड़ा चल चुका है. इसलिए इसे गिरावट में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर को 182 रुपए के लेवल पर खरीदारी करना है. इसके लिए 170 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. शॉर्ट टर्म के लिए 210 रुपए का टारगेट होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:57 PM IST