Rekha Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के स्टॉक में होगी बंपर कमाई; 6 महीने में 33% उछला, अभी और 26% लगाएगा छलांग
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी वाटेक वाबाग (VA Tech Wabag) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी की सलाह दी है. वाटेक वाबाग लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 8 फीसदी हिस्सेदारी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी वाटेक वाबाग (VA Tech Wabag) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने दिसंबर 2022 तिमाही (Q3FY23) के नतीजों के बाद शेयर पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि वाटेक वाबाग का कंसॉलिडेटेड रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि, रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) में एक्सपेंशन पॉजिटिव सरप्राइज है. यह स्टॉक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था. बीते 6 महीने में शेयर में 33 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
VA Tech Wabag: 26% उछलेगा शेयर?
शेयरखान ने वाटेक वाबाग के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 420 रुमपये प्रति शेयर पर रखा है. 15 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 333.35 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 33 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.
VA Tech Wabag: क्या है ब्रोकरेज की राय
शेयरखान का कहना है कि नतीजे हमारे अनुमान से कमजोर रहे हैं. लेकिन ओपीएम मार्जिन में एक्सपेंशन पॉजिटिव सरप्राइज है. कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. मार्जिन प्रोफाइल बेहतर और शेयर की वैल्युएशन आकर्षक है. 9MFY2023 में कंपनी के पास 1886 करोड़ का ऑर्डर था. कुल ऑर्ड बुक 8,878 करोड़ रुपये की है और घरेलू बाजार में नियर टर्म में 5,000-5,500 करोड़ का ऑर्डर मिल सकता है. वाटेक वाबाग का फोकस क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी पर है.
TRENDING NOW
वाटेक वाबाग का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.6 फीसदी गिरकर 652 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1.8 फीसदी (YoY) गिरकर 74.9 करोड़ रुपये रहा. रॉ मैटीरियल की लागत कम होने से OPM में 126 bps (YoY) बढ़कर 11.5 फीसदी पर पहुंच गया.
Rekha Jhunjhunwalaकी कंपनी में 8% हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, वाटेक वाबाग लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 8 फीसदी (5,000,000 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू करीब 166 करोड़ है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स पोर्टफोलियो में दिसंबर 2022 तिमाही तक 29 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,490.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST