Railway PSU को बिहार सरकार से मिला ऑर्डर, स्टॉक में तेजी; सालभर में 250% दिया रिटर्न
Mini Ratna Railway PSU: रेलटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से 99 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. BEPC बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की स्वायत्त निकाय है.
Railway PSU Railtel
Railway PSU Railtel
Mini Ratna Railway PSU: रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (Railtel Corporation of India Ltd) को बिहार सरकार से गुरुवार (21 मार्च) को बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की खबर के बाद रेलटेल के स्टॉक में तेजी दिखाई दी. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में यह शेयर में निवेशकों को 250 फीसदी रिटर्न दे चुका है. रेलटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से 99 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. BEPC बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की स्वायत्त निकाय है.
मिनीरत्न PSUकंपनी रेलटेल ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि BEPC से उसे कक्षा 6 से 12 के लिए टीचिंग लर्निंग मैटीरियल की सप्लाई के लिए वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रेट कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत है. ऑर्डर की कुल वैल्यू 99 करोड़ रुपये (टैक्स समेत) है.
Railtel ने 1 साल में दिया 250% रिटर्न
रेलटेल के स्टॉक में इस साल निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. बीते एक साल में इस मिनीरत्न पीएसयू स्टॉक ने 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 20 मार्च 2024 को शेयर का भाव 350.30 पर बंद हुआ था. स्टॉक ने 28 फरवरी 2024 को 491.15 रुपये पर 52 वीक हाई बनाया था. 52 वीक लो 96.20 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 11,483 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:12 PM IST