RK Damani के फेवरेट स्टॉक में मिल सकता है 35% तक रिटर्न, Q2 रेवेन्यू अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश; देखें टारगेट
Radhakishan Damani's portfolio stock: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. कंपनी ने 2QFY23 का पोस्ट-र्क्वाटर रेवेन्यू अपडेट जारी किया है. 2QFY23 में रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़ा है.
Radhakishan Damani's Portfolio stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) पोर्टफोलियो के फेवरेट शेयर एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. कंपनी ने 2QFY23 का अपना पोस्ट-र्क्वाटर अपडेट जारी किया है. डीमार्ट का 2QFY23 में रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने 2QFY23 में 8 नए स्टोर जोड़े हैं. डीमार्ट (DMart) ब्रांड से रिटेल स्टोर्स ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट दमानी के निवेश वाली कंपनी है. दमानी पोर्टफोलियो की कंपनी में होल्डिंग 67.5 फीसदी है. इस साल अब तक शेयर की करीब 4 फीसदी निगेटिव रहा है.
DMart: क्या कहते हैं ग्लोबल ब्रोकरेज
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि एवेन्यू सुपरमार्ट ने दूसरी तिमाही (2QF23) के लिए पोस्ट-र्क्वाटर अपडेट जारी किया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 35.8 फीसदी (YoY) उछलकर 10,385 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की 3 साल की 20 फीसदी CAGR रही है. इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 8 नए स्टोर खोले हैं. कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 302 हो गई है. पहली तिमाही (1QF23) में कंपनी ने 10 नए स्टोर खोले थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की सिंगल स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 15 फीसदी रही है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1 FY23) में कंपनी 18 नए स्टोर खोल चुकी है. जबकि, पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1 FY22) में कंपनी ने 12 स्टोर खोले थे. कंपनी का रेवैन्यू/स्टोर 34.8 करोड़ रुपये है. यह सालाना आधार पर 10.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.7 फीसदी बढ़ा है.
35% उछल सकता है शेयर
मॉर्गन स्टैनली ने एवेन्यू सुपरमार्ट पर 'Overweight,' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4590 रुपये रखा है. मैक्वायरी (Macquarie) ने एवेन्यू सुपरमार्ट पर 'Outperform' की राय बनाए रखी है. टारगेट 4900 रु/ शेयर रखा है. वहीं, HSBC ने एवेन्यू सुपरमार्ट पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 6,000 रुपये प्रति शेयर रखा है. 3 अक्टूबर 2022 को कंपनी का स्टॉक 4444 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 35 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:10 PM IST