BULL VS BEAR: Dmart के शेयर में क्या करें? निवेशक नोट कर लें तेजी और मंदी के तर्क
BULL VS BEAR: दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज शेयर पर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं.
BULL VS BEAR: शेयर बाजार में जारी कमजोरी में भी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों एक्शन दिखाते हैं. ऐसा ही एक शेयर RK Damani की कंपनी Avenue Supermarts है, जिसका शेयर कमजोर बाजार में भी पोर्टफोलियो चमका रहा है. दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज शेयर पर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं.
Dmart: तेजी के तर्क
1. दूसरी तिमाही की आय में सालाना आधार पर 19% की बढ़त,
Q2 में एन्युलाइज्ड रेवेन्यू per sq.ft में 6% की शानदार ग्रोथ
Q2 में 9 नए स्टोर जोड़े, पूरी छमाही में 12 स्टोर्स जोड़े
अनुमान है कि इस साल कंपनी 50 नए स्टोर्स जोड़ लेगी
2. कंपिटिशन में रहने के लिए ऑनलाइन कारोबार पर भी फोकस
Dmart रेडी विस्तार करने के लिए तैयार , FY25 तक EBIDTA ब्रेकेवन उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. डेटफ्री कंपनी, FIIs और DIIs की होल्डिंग मजबूत
ATH से स्टॉक में गिरावट, जिसके चलते वैल्युएशंस भी फिसले
4. Macquarie on Avenue Supermarts
CMP: 3726
Maintain Outperform
Target 4550
Dmart: मंदी के तर्क
1. पूर्व-कोविड से ग्रोथ धीमी, स्टोर जोड़ने की ग्रोथ भी धीमी
throughput recovery अभी भी दूर
छोटे शहरों में स्टोर्स जोड़ने से आय/sq ft कम
2. महंगाई के चलते नॉन-FMCG सेगमेंट पर दबाव, ऑनलाइन कंपनियों से कंपिटिशन ज्यादा
Dmart रेडी अभी भी breakeven नहीं
3. जनरल मर्चेंडाइज कैटेगरी में फुटफॉल्स कम, मार्जिन्स पर दबाव
वैल्युशंस अभी भी महंगे, 68x FY25 PE
4. Citi on Avenue Supermarts
CMP: 3726
Maintain Sell
Target 3060
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:35 AM IST