RK Damani: दिग्गज निवेशक का इन 2 स्टॉक्स पर भरोसा घटा, Q3 में घटाई हिस्सेदारी; जानें लेटेस्ट होल्डिंग
Radhakishan Damani portfolio: दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान FMCG कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries Limited) और कंस्ट्रक्शन कंपनी बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड (BF Utilities Ltd) में हिस्सेदारी घटाई है.
(File Image)
(File Image)
Radhakishan Damani portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान FMCG कंपनी वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries Limited) और कंस्ट्रक्शन कंपनी बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड (BF Utilities Ltd) में हिस्सेदारी घटाई है. दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज में अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान 1.6 फीसदी और बीएफ यूटिलिटीज में 0.3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. वीएसटी इंडस्ट्री का स्टॉक साल के रिकॉर्ड लो से 13 फीसदी रिकवर हो चुका है. जबकि, बीएफ यूटिलिटीज 52 हफ्ते के लो से करीब 46 फीसदी चढ़ चुका है.
VST Industries: Q3 में कितनी घटाई हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध VST Industries के दिसंबर 2022 (Q3FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्ण दमानी ने कंपनी में होल्डिंग सितंबर 2022 तिमाही के 32.34 फीसदी (4,993,204 इक्विटी शेयर) से घटाकर दिसंबर 2022 तिमाही में 30.71 फीसदी (4,741,720 इक्विटी शेयर) कर ली है. तीसरी तिमाही की होल्डिंग्स के मुताबिक, आरके दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज में होल्डिंग उनकी दो कंपनियों ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (25.95 फीसदी) और डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉट्र्स प्राइवेट लिमिटेड (4.76 फीसदी) है. उन्होंने अपनी पर्सनल कैपेसिटी में 1.63 फीसदी की होल्डिंग Q3FY23 में बेच दी.
BF Utilities: Q3 में कितनी घटाई हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध BF Utilities के दिसंबर 2022 (Q3FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्ण दमानी ने कंपनी में होल्डिंग सितंबर 2022 तिमाही के 1.28 फीसदी (4,81,000 इक्विटी शेयर) से दिसंबर 2022 तिमाही में 1.01 फीसदी (3,81,000 इक्विटी शेयर) कर ली है. इस तरह, आरके दमानी ने दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 0.27 फीसदी इक्विटी शेयर (1 लाख) बेचे हैं. दमानी ने बीएफ यूटिलिटीज में पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है.
RK Damani के पोर्टफोलियो में 15 स्टॉक
TRENDING NOW
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 15 स्टॉक है. 30 दिसंबर 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दमानी के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1.84 लाख करोड़ से ज्यादा है. दमानी ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस में भी बीती तिमाही के दौरान इस दौरान अपनी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी घटाई है. दमानी को बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का गुरु कहा जाता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST