₹240 तक जाएगा यह PSU Stock, साथ में तगड़े डिविडेंड का भी तोहफा; जानें निवेश की पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज महारत्न कंपनी Power Grid को लेकर बुलिश है और अग्रेसिव टारगेट दिया है. कंपनी तगड़ा डिविडेंड भी दे रही है. जानिए पूरी डीटेल.
PSU Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज महारत्न कंपनी पावरग्रिड को लेकर बुलिश हैं. शेयर में भी तेजी है और यह अपने 52 वीक के न्यू हाई पर पहुंच गया. धनतेरस के दिन इस स्टॉक ने 213 रुपए (Power Grid Share Price) का नया 52 वीक हाई बनाया. Q2 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.4 फीसदी की तेजी के साथ 3795 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. आइए ब्रोकरेज का टारगेट, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Power Grid Share Price Target
शेयरखान ने Power Grid शेयर में खरीद की सलाह दी और 240 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. टारगेट बढ़ाने को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि कंसोलिडेटेड असेट कैपिटलाइजेशन में 28 फीसदी का उछाल आया है. ट्रांसमिशन बिडिंग मजबूत है और यह 60 हजार करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी ने 4 रुपए का अंतरिम डिविडेंड भी दिया है. FY24-25 के लिए 10-12 हजार करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस है. 50500 करोड़ रुपए का वर्क इन हैंड है. पावरग्रिड का शेयर 213 रुपए पर है जो 52 वीक का नया हाई है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 7 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी, इस साल अब तक 31 फीसदी और एक साल में 31 फीसदी का उछाल आया है.
Power Grid Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर रेवेनयू आधे फीसदी की गिरावट के साथ 10419 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.8 फीसदी उछाल के साथ 9207 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 5.4 फीसदी उछाल के साथ 3795 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 88.4 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन 36.4 फीसद रहा. इन दोनों में सालाना आधार पर 362 bps, 203 bps का सुधार दर्ज किया गया.
Power Grid Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पावरग्रिड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 16 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Power Grid Dividend Record Dates) निश्चित किया गया है. 6 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. पावरग्रिड की डिविडेंड यील्ड 8.8 फीसदी है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 10 हजार रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल डिविडेंड के रूप में 880 रुपए मिलेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:19 PM IST