₹210 पर जाएगा यह PSU Stock, इस साल दिया 55% का तगड़ा रिटर्न; जानें निवेश की पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: नवरत्न कंपनी NMDC के शेयर में जबरदस्त एक्शन है. क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर बजट ऐलान की उम्मीद से शेयर उछाल मार रहा है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाया है. इस साल अब तक 55% का रिटर्न दिया है.
PSU Stocks to BUY: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बुधवार को यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 190 रुपए (NMDC Share Price) के पार न्यू 52 वीक हाई पर पहुंच गया. ऐसा माना जा रहा रहा है कि Budget 2024 में क्रिटिकल मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी को शून्य किया जा सकता है, जिसका फायदा एनएमडीसी जैसी कंपनियों को होगा. इसी खबर के कारण शेयर में तेजी है. इसके अलावा कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ भी ट्रैक पर है.
वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी, कैपेसिटी एक्सपैंशन पर फोकस
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस PSU Stock में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि NMDC का वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी है. इसके अलावा कैपेसिटी एक्सपैंशन से प्रदर्शन को मजबूती मिलेगी. FY24 में आयरन ओर प्रोडक्शन 46 मिट्रिक टन और FY25 में यह 50 मिट्रिक टन पर पहुंचने की उम्मीद है.
✨#ZBizExclusive : बजट में क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2023
-NLC इंडिया, NMDC के लिए बड़ी खबर
-क्रिटिकल मिनरल्स के लिए बड़े ऐलान संभव
-Critical Minerals से हट सकती है Custom Duty#Budget2024 #EXCLUSIVE #StockMarketindia #BusinessNews @talktotarun @deepdbhandari pic.twitter.com/h37VL9QOp9
NMDC Share Price Target
कंपनी कैपेसिटी इनहेसेंट कैपिटल एक्सपेंडिचर कर रही है. इसका फायदा आने वाले सालों में मिलेगा. FY26-27 तक प्रोडक्शन कैपेसिटी 67mt और FY2030 तक यह 100 मिट्रिक टन पर पहुंच सकता है. डिमांड आउटलुक भी मजबूत है. इंटरनेशनल मार्केट के अनुरूप कंपनी ने प्राइस हाइक भी किया है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 15% ज्यादा है.
NMDC Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NMDC का शेयर 190 रुपए के पार पहुंच चुका है. NSE पर 13 दिसंबर को इस स्टॉक ने 191.40 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. 52 वीक का लो 103.75 रुपए है. इस समय यह शेयर जून 2021 के बाद उच्चतम स्तर पर है. एक महीने में इस शेयर में 10 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:12 PM IST