PSU Stock में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने कहा BUY करें; निवेशकों के लिए गोल्डन चांस
PSU Stocks to BUY: महानगर गैस लिमिटेड के शेयर में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. ब्रोकरेज इस गिरावट को निवेशकों के लिए मौके के रूप में देख रही है और BUY की सलाह दी है.
PSU Stocks to BUY: महानगर गैस लिमिटेड के शेयर में बुधवार यानी 6 मार्च को एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1330 रुपए (Mahanagar Gas Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1297 रुपए के स्तर तक फिसला था. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि यह जिस कारण शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई है, उसका उसर उतना गंभीर नहीं है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए खरीद का यह सुनहरा मौका है. इसने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और कहा कि आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग भी संभव है.
CNG प्राइस में कटौती का असर खास नहीं
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महानगर गैस लिमिटेड का शेयर 15 फीसदी टूटकर 1330 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी ने CNG की कीमत में 3.3 रुपए प्रति scm की कटौती की है. शेयर में जो गिरावट आई है वह निवेशकों के लिए मौका है. ब्रोकरेज ने कहा कि प्रति यूनिट 3.3 रुपए की कटौती में 1.7 रुपए का योगदान तो गैस की कीमत में कमी के कारण है. इस कटौती के बाद सीएनजी की कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले 50/35% ज्यादा कॉम्पिटिटिव हो गई है. इससे वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा.
Mahanagar Gas Share Price Target
रिपोर्ट में कहा कि गया कि इस गिरावट के बाद महानगर गैस लिमिटेड का शेयर अपने पीयर्स IGL यान इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुकाबले 26% डिस्काउंट पर उपलब्ध है. कंपनी कर्ज मुक्त है. 2 बिलियन का सरप्लस कैश रिजर्व है. 3% की डिविडेंड यील्ड है. ऐसे में आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग संभव है. ब्रोकरेज का भरोसा कायम है और उसने 1601 रुपए का टारगेट बरकरार रखा है. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट 20 फीसदी से ज्यादा है.
🔸MGL में भारी गिरावट- Citi के रिपोर्ट के बाद टूटा शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 6, 2024
🔸PNG के मुकाबले CNG कारोबार पर फोकस ज्यादा
🔸सरकार चाहती है कि PNG को बढ़ावा मिले
🔸Exclusivity खत्म होने से कंपिटिशन बढ़ेगा#MGL #Citi #PNG @VarunDubey85 pic.twitter.com/yE7Ob4VpDJ
Mahanagar Gas में इतनी बड़ी गिरावट का कारण क्या है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल महानगर गैस शेयर की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट का कारण पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI की रिपोर्ट है. सिटी ने रेटिंग को BUY से घटाकर SELL कर दिया है. टारगेट को 1480 रुपए से घटाकर 1405 रुपए कर दिया है. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां कस्टमर्स को सारे बेनिफिट्स नहीं पास कर रह हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:33 PM IST