₹165 का लेवल टच करेगा ये PSU Bank Stock, सालभर में 75% रिटर्न के बाद फिर दौड़ने को तैयार
PSU Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि पीएसयू बैंक के नतीजे मिलेजुले रहे. बीते एक साल में यह स्टॉक 75 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक में खरीदारी की सलाह है.
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार (7 फरवरी) को शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली. इसके चलते प्रमुख इंडेक्स मजबूत शुरुआत के बावजूद लाल निशान में बंद हुए. गिरावट के बीच PSU Bank Stock बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में तेजी रही. कारोबार के आखिर में 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 138 पर सेटल हुआ. बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. नतीजों के बाद शेयर में रैली है. नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पीएसयू बैंक के नतीजे मिलेजुले रहे. बीते एक साल में यह स्टॉक 75 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Bank of India: ₹165 का लेवल टच करेगा
शेयरखान ने बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 165 रुपये रखा है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव (Bank of India Share Price) 138 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह PSU Bank Stock 75 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा है.
Bank of India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे. नेट प्रॉफिट अनुमान से कम रहा. क्रेडिट कॉस्ट कम रहने के बावजूद कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस का असर मुनाफे पर देखा गया. बैंक की लोन ग्रोथ 14% (y-o-y) और 4% (q-o-q) बढ़ी है. साथ ही एसेट क्वॉलिटी भी बेहतर हुई है. बैंक को लोअर क्रेडिट कॉस्ट का आगे भी फायदा होगा. बैंक ने FY2024 के लिए 11-12% लोन ग्रोथ गाइडेंस और 10-11% डिपॉजिट ग्रोथ बनाए रखी है. FY24 के लिए RoA गाइडेंस 0.8 फीसदी पर है.
Bank of India: कैसे रहे Q3 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ऑफ इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 62 फीसदी उछलकर 1870 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 5464 करोड़ रुपये रहा. Q3 में ओवरऑल बिजनेस में 9.60% फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और 12.72 लाख करोड़ रुपये रहा. डिपॉजिट्स में 8.28% और एडवांस में 11.29% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया.
दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए सलाना आधार पर 231 बेसिस प्वाइंट्स घटा और नेट एनपीए में 20 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई. GNPA 5.35% रहा और NNPA 1.41% रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 89.95% रहा जो एक साल पहले 90.27% था. CRAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 16.06% रहा जिसमें टायर-1 रेशियो 13.16% है. ओवरऑल रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 27 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 0.82% रहा जो एक साल पहले 0.55% और सितंबर तिमाही में 0.67% था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:03 PM IST