मल्टीबैगर पावर PSU Stock में REDUCE की सलाह, कमजोर रिजल्ट के बीच इस हफ्ते 18% टूटा भाव
Power PSU Stock: दिसंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी करने के बाद ब्रोकरेज ने मिनिरत्न कंपनी SJVN में REDUCE की सलाह दी है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
PSU Stock:हाइड्रोपावर सेक्टर में काम करने वाली मिनिरत्न पावर कंपनी SJVN ने दिसंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया. कंपनी के प्रॉफिट में 52% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू में भी गिरावट आई है. कमजोर रिजल्ट के कारण ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में REDUCE की रेटिंग दी है. बता दें कि इस हफ्ते यह शेयर 18% टूट गया और 140 रुपए (SJVN Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ.
SJVN में ब्रोकरेज ने दी REDUCE की सलाह
Q3 Results के बाद ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने SJVN Ltd में REDUCE की सलाह दी है. पहले इस स्टॉक में Accumulate की रेटिंग थी. ब्रोकरेज ने नया टारगेट 134 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 140 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 5% नीचे है. वैसे ब्रोकरेज ने अपने पुराने टारगेट को 67% बढ़ाया. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 80 रुपए का था.
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का ऑर्डर पाइपलाइन काफी दमदार है. अब नजर एग्जीक्यूशन पर है. अगर इसमें देर होती है तो कमाई पर असर हो सकता है. Q4 में कंपनी 240MW के रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को कमीशन करने पर फोकस कर रही है. ऑर्डर पाइपलाइन 54.4GW का है जो बहुत बड़ा है. कंपनी ने 2030 तक 25GW और 2040 तक 50GW के कैपेसिटी एक्सपैंसन का लक्ष्य लेकर चल रही है.
इस हफ्ते 18% टूटा भाव
TRENDING NOW
SJVN हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन बिजनेस में है. 1988 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी और फिलहाल इसे मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है. बाजार को शायद कमजोर रिजल्ट का अनुमान था, क्योंकि शुक्रवार को रिजल्ट वाले दिन यह शेयर पौने सात फीसटी टूट गया. 5 फरवरी को इसने 170 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और आखिरकार 18 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.
SJVN Share Price History
यह शेयर इस हफ्ते 140 रुपए पर बंद हुआ और 170 रुपए का हाई भी बनाया. क्लोजिंग आधार पर एक महीने में इस स्टॉक ने 50 फीसदी, तीन महीने में 88 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, एक साल में 335 फीसदी और तीन साल में 435 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SJVN Q3 Results
रिजल्ट की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 52 फीसदी घटकर 139 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 287 करोड़ और सितंबर तिमाही में 439.64 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 543.31 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 551.99 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 878.36 करोड़ रुपए था. EBITDA 380.6 करोड़ रुपए से घटकर 368.5 करोड़ रुपए पर आ गया. एबिटा मार्जिन 69% से घटकर 67.8% पर आ गया.
SJVN Dividend Details
SJVN के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1.15 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 21 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (SJVN Dividend Record Date) रखा गया है. डिविडेंड का भुगतान 4 मार्च से शुरू हो जाएगा. इसकी डिविडेंड यील्ड 1.25% के करीब है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10000 रुपए इस स्टॉक में निवेश करता है तो हर साल उसे डिविडेंड के रूप में 125 रुपए मिलेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:17 AM IST