Power PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, लेकिन बाजार की बिकवाली में 3 दिनों में 20% टूटा स्टॉक
Power PSU Stock: पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी SJVN Ltd को गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड से 500 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. 3 दिनों की बिकवाली में यह शेयर 20% करेक्ट हो चुका है.
Power PSU Stock: पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी SJVN Ltd ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे GUVNL से 500 MW के सोलर प्रोजेक्ट के लिए LOI यानी लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. इस सोलर प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 2700 करोड़ रुपए है. यह एक मल्टीबैगर मिनिरत्न कंपनी है, जिसमें इस समय करेक्शन चल रहा है. बिकवाली वाले बाजार में यह करीब 11 फीसदी टूटकर 100 रुपए (SJVN Share Price) के नीचे आ गया है. 3 दिनों से जारी बिकवाली में यह 20% टूट चुका है.
SJVN Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SJVN Ltd की ग्रीन आर्मएसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) को गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) से 500 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट में करीब 2700 करोड़ रुपए की लागत आएगी. यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा में स्थित है. नवंबर 2025 तक इस प्रोजेक्ट की कमिशनिंग हो जाएगी. प्रोजेक्ट कमिशनिंग के बाद पहले साल में 1271.07 मिलियन यूनिट का उत्पादन होगा. अगले 25 सालों में यहां से कुल 29245.40 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन होगा.
यह एक मिनिरत्न कंपनी है
SJVN एक मिनिरत्न कंपनी है जिसकी स्थापना मिनिस्ट्री ऑफ पावर, भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार ने मिलकर किया है. कंपनी की योजना FY24 तक 50000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनने की है.
SJVN Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले 3 कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में जोरदार बिकवाली है. 122 रुपए का शेयर 100 रुपए के नीचे आ गया है. 5 फरवरी को इस स्टॉक ने 170 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. 52 हफ्तों का निचला स्तर 30 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है. ऑल टाइम हाई से यह करीब 42 फीसदी करेक्ट हो चुका है.
02:53 PM IST