₹510 तक जाएगा ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण दी BUY की सलाह
Stock to BUY: 1,80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मजबूत बोली पाइपलाइन के साथ मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2024 में 8,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद है. 2 मार्च को शेयर 2 फीसदी बढ़कर 436.15 के स्तर पर बंद हुआ.
Stock to BUY: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech Share Price) को चुना है. ब्रोकरेज के मुताबिक, 2024-25 के अंतरिम बजट में रोड सेक्टर में पूंजीगत व्यय में 11% की बढ़ोतरी की गई है, जो पीएनसीआईएल जैसी कंपनियों को ज्यादा अवसर मिलेगा. 1,80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मजबूत बोली पाइपलाइन के साथ मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2024 में 8,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद है. 2 मार्च को शेयर 2 फीसदी बढ़कर 436.15 के स्तर पर बंद हुआ.
PNC Infratech Brokerage Report
ब्रोकिंग फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर सरकार के बढ़ते जोर के कारण रोड सेक्टर में उत्साहजनक विकास देखा जा रहा है. इसके अलावा, रेलवे में विविधीकरण कंपनी के लिए अच्छा संकेत हैं, जिससे सड़क परियोजनाओं पर निर्भरता कम होगी. कंपनी ने Q3FY24 में 11%/15%/17% की राजस्व/EBITDA/PAT बढ़ोतरी के साथ अच्छा ऑपरेशनल प्रदर्शन दर्ज किया जो मोटे तौर पर अनुमान के अनुरूप था.
ये भी पढ़ें- Patel Engineering को तेलंगाना सरकार से मिला ₹267.93 का ऑर्डर, 1 साल में 370% उछला स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मजबूत और विविध ऑर्डर बुक स्थिति, हेल्दी बोली पाइपलाइन, नए ऑर्डर इन्फ्लो, कंस्ट्रक्शन में उभरते अवसरों, कंपनी के कुशल और समय पर निष्पादन और मजबूत वित्तीय विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि पीएनसीआईएल (PNCIL) FY23-FY26E में क्रमशः 11%/11%/12% के Revenue/EBITDA/APAT
CAGR दर्ज करेगा.
PNC Infratech Share Price Target
ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 510 रुपये प्रति शेयर दिया है. इस समय स्टॉक 15x और 13x FY25E/FY26E EPS पर कारोबार कर रहा है. करंट शेयर प्राइस से इसमें 12 से 18 महीने में 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते शेयर वाली कंपनी को IOC से मिला ₹111 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 410% का रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:08 PM IST