Brokerage Report के खरीदें 5 शेयर; निवेशकों की होगी तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के बाद रखना नजर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 21, 2024 09:00 AM IST
बीते हफ्ते शेयर बाजार में दमदार एक्शन देखने को मिला है. बाजार ने कई बार लाइफ टाइम हाई लेवल को छुआ. ऐसे में कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. इस एक्शन के बीच निवेशकों के पास कमाई का भी दमदार मौका है. ब्रोकरेज रिपोर्ट में जिन शेयरों को शामिल किया गया है, उन पर लंबी अवधि के लिहाज से खरीदारी की राय दी है. इस खबर में जानिए कि छोटी से लंबी अवधि के लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट में किन शेयरों को खरीदारी के लिए चुना गया है. इस खबर में हमने आपके लिए 5 ऐसे शेयर को चुना है, जहां मोटा पैसा लगाया जा सकता है. इन शेयरों में लंबी अवधि के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है और खरीदा जा सकता है.
1/5
Vodafone Idea
2/5
Brainbees (Firstcry)
TRENDING NOW
3/5
OLA Electric
4/5