Paytm Q2 Update: सितंबर में सालाना आधार पर लोन डिस्बर्समेंट 224% बढ़ा, स्टॉक 2% तक उछला
Paytm Q2 Update: पेटीएम के शेयर में तेजी दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आई है. उसने बताया कि सितंबर तिमाही में पेटीएम द्वारा लोन डिस्बर्समेंट बिजनेस की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले 28.41 लाख थी.
पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की वैल्यू बढ़कर 7,313 करोड़ रुपये हो गई. (File Photo)
पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की वैल्यू बढ़कर 7,313 करोड़ रुपये हो गई. (File Photo)
Paytm Q2 Update: डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के शेयर में 2 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 1.80% चढ़कर 721 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी पेटीएम (Paytm) ब्रांड नाम के तहत कारोबार करती है. पेटीएम के शेयर में तेजी दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आई है. उसने बताया कि सितंबर तिमाही में पेटीएम द्वारा लोन डिस्बर्समेंट बिजनेस की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले 28.41 लाख थी. सालाना आधार पर इसमें 224% का उछाल आया है.
बिजनेस अपडेट
पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की वैल्यू बढ़कर 7,313 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपये की तुलना में 482% ज्यादा है. कंपनी ने बताया कि सितंबर में लोन डिस्बर्समेंट 17% बढ़कर 34,000 करोड़ रुपये हो गई. अगस्त 2022 में उसके लोन डिस्बर्समेंट की वार्षिक दर 29,000 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पेटीएम सुपर ऐप पर औसत एमटीयू (Monthly Transacting Users) 39% बढ़ा. सालाना आधार पर MTU 39% बढ़कर 7.97 करोड़. सालाना आधार पर GMV (Gross Merchant Payment Volumes) में 63% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. GMV 63% बढ़कर 3.18 लाख करोड़ रहा.
ऑल टाइम हाई से 63% नीचे शेयर
लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा हाथ लगी है. स्टॉक ने 12 मई 2022 को 511 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. शेयर अपने 1,961.05 रुपये के ऑल टाइम हाई से 63% टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ.
05:55 PM IST