आज Paytm, पूनावाला Fincorp, HDFC Bank जैसे स्टॉक्स में कमाई के मौके! जानिए खबरों के दम पर कहां रहेगा एक्शन
आज खबरों के दम पर Paytm, HDFC, पूनावाला फिनकॉर्म, यस बैंक, वेदांता लिमिटेड और TVS Motor जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. आज फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया जाएगा. बाजार की नजर यहां होगी.
Stocks in News: अमेरिका में महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर है. फेडरल रिजर्व की आज अहम बैठक है, जिसमें इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया जाएगा. क्रूड ऑयल 80 डॉलर के स्तर पर है, जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे छह महीने के निचले स्तरों पर आ गया है. आज थोक महंगाई का डेटा भी आने वाला है. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर से जानते हैं कि आज खबरों के दम पर किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन दिखेगा. खबरों वाले शेयर को लेकर निवेशकों को क्या करना चाहिए. आइए रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
Paytm करेगा 850 करोड़ का बायबैक
आज Paytm के शेयर में एक्शन दिखेगा. पेटीएम बोर्ड ने 850 करोड़ के शेयर बायबैक का फैसला किया है. यह बायबैक 810 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किया जाएगा. यह प्रक्रिया अगले छह महीने में पूरी कर ली जाएगी. यह ओपन मार्केट के जरिए बायबैक किया जाएगा.
Poonawalla Fincorp फंड जुटाने पर विचार
इसके अलावा पूनावाला फिनकॉर्प की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें फंड रेजिंग को लेकर पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सा बेचने पर विचार किया जाएगा. Affle Limited की बोर्ड बैठक में शेयर इश्यू और फंड जुटाने पर विचार होगा. Kamat Hotels की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.
📍आज PAYTM, Poonawalla Fincorp, Kamat Hotels और Affle समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@ArmanNahar @Neha_1007
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/blREYv8WDs
प्राइस बैंड में बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्राइस बैंड की बात धनलक्ष्मी बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक का प्राइस बैंड 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
IPO अपडेट्स
IPO अपडेट्स की बात करें तो दो दिनों में Sula Vineyards IPO में करीब 60 फीसदी का सब्सक्रिप्शन पूरा हो चुका है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ के तहत 1,88,30,372 शेयरों की पेशकश पर 1,10,99,256 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. Abans Holdings IPO को दूसरे दिन 28 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,28,00,000 शेयरों की पेशकश पर 35,27,260 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. Landmark Cars IPO को पहले दिन 17 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. NSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीओ के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 14,04,383 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
HDFC, HDFC Bank, Yes Bank पर रखें नजर
इसके अलावा NSE, BSE से HDFC और HDFC Bank के मर्जर की इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिल गई है. खबरों के दम पर यस बैंक पर नजर रखें. वेदांता लिमिटेड ने जापान की 30 कंपनियों के साथ करार किया है. यह करार सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर है. टाटा मोटर्स ने जनवरी में कमर्शियल व्हीकल की कीमत बढ़ने का फैसला किया है. स्टेट बैंक ने एफडी रेट्स बढ़ाया है. TVS मोटर ने यूरोप में 5 नए टू-व्हीलर को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Axis Bank, पटेल इंजीनियरिंग और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
Zee Business लाइव टीवी
08:47 AM IST