₹300 टच करेगा ये Maharatna PSU Stock, ब्रोकरेज ने कहा- री-रेटिंग को तैयार, खरीदें; सालभर में 65% दिया रिटर्न
Maharatna PSU Stock: सालभर में करीब 65 फीसदी उछल चुका ये PSU Stock अभी जोरदार तेजी को तैयार नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA पर बुलिश है और करीब 18 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
ONGC Maharatna PSU Stocks to buy
ONGC Maharatna PSU Stocks to buy
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के स्टॉक्स में गुरुवार (14 मार्च) को अच्छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है. स्टॉक में सुस्त शुरुआत के बाद तेजी है. सालभर में करीब 65 फीसदी उछल चुका ये PSU Stock अभी जोरदार तेजी को तैयार नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA पर बुलिश है और करीब 18 फीसदी अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है, प्रोडक्शन ग्रोथ के दम पर शेयर की री-रेटिंग हो सकती है.
ONGC: ₹300 टच करेगा PSU Stock
CLSA ने ONGC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा है. 13 मार्च 2024 को शेयर 255 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 18 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
बीते 6 महीने में शेयर 35 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 284.75 और लो 146.70 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ से ज्यादा है.
ONGC: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि KG block से US$6bn NAV बढ़ने की क्ष्मता है. कंपनी ने पूर्वी तट कृष्णा गोदावरी (KG) बेसिन में गहरे समुद्र ब्लॉक में प्रोडक्शन शुरू किया है. इससे ओएनजीसी के प्रोडक्शन में एक साल में 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है. बीते एक दशक से इस प्रोडक्शन में गिरावट है. अगर यहां से डिलिवरी शुरू हो जाती है तो यह प्रोक्शन ग्रोथ स्टॉक की री-रेटिंग के लिए एक दमदार ट्रिगर है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:27 AM IST