शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने इस नवरत्न स्टॉक को चुना, जानें कमाई वाला अगला टारगेट
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए नवरत्न कंपनी Engineers India और सिंथेटिक रबर बनाने वाली कंपनी को चुना है. जानिए इन दो कंपनियों के लिए अगला टारगेट क्या है.
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 64948 और निफ्टी 19310 पर बंद हुआ. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी. FMCG, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से नवरत्न कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Share Price) और स्पेशल केमिकल सेक्टर की एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries Share Price) को चुना है. इन दोनों शेयरों में 4.6 फीसदी की बड़ी तेजी दर्ज की गई.
Engineers India Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद नवरत्न कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 1.7 फीसदी उछाल के साथ 153 रुपए (Engineers India Share Price Today) पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारदेट 165 रुपए और स्टॉपलॉस 145 रुपए का दिया गया है. 52 वीक का हाई 161 रुपए और लो 62 रुपए का है. इस स्टॉक में एक महीने में 16.5 फीसदी, तीन महीने में 58 फीसदी, इस साल अब तक 94 फीसदी और एक साल में 125 फीसदी का उछाल आया है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब... जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में EIL और Apcotex Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/LjkUjr5jce
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2023
Engineers India Order Book is Healthy
कंपनी पर जीरो कर्ज है. यह देश की लीडिंग इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी है. मुख्य रूप से कंपनी का फोकस ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्स पर है. देश की सभी सरकारी ऑयल मार्केटिंग एंड प्रोड्यूसिंग कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. कंपनी के इंटरनेशनल क्लाइंट भी हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक 9100 करोड़ रुपए का है. FY2023 के आधार पर कंपनी के पास 1100 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है.
Apcotex Industries Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद एपकोटेक इंडस्ट्रीज है. यह शेयर 4.6 फीसदी उछाल के साथ 528 रुपए (Apcotex Industries Share Price Today) पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 669 रुपए और लो 398 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. तीन साल में इसने करीब 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. शॉर्ट टर्म टारगेट 550 रुपए का दिया गया है. 510 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Apcotex Industries Business
एपकोटेक इंडस्ट्रीज एशियन पेंट्स के डिविजन के रूप में शुरू हुई थी. आज यह बड़ी कंपनी है जो सिंथेटिक रबर औ सिंथेटिक लैटेक्स बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. इस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मेडिकल और इंडस्ट्रियल ग्लब्स बनाने में होता है. इसके कुछ प्रोडक्ट ऑटो कंपोनेंट कंपनी में भी इस्तेमाल होता है. जेके पेपर, MRF, आईटीसी, रिलैक्सो समेत कई दिग्गज कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न ऑन इक्विटी 23% और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 24% है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:49 AM IST