1-3 साल के लिए खरीदें ये Textile Stock, अनिल सिंघवी ने दी सलाह; ₹900 तक जा सकता है भाव
नवरात्र SIP: अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज टेक्सटाइल सेक्टर से सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) को चुना है. इस शेयर में हर 7 फीसदी गिरावट में SIP करनी है.
Anil Singhvi Navratna SIP stock
Anil Singhvi Navratna SIP stock
नवरात्र SIP: नवरात्र में अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों के साथ मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का भी शुभ मौका है. बेहतर आउटलुक और आकर्षक वैल्युएशन वाले ये शेयर लंबी अवधि में शानदार कमाई करा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज टेक्सटाइल सेक्टर से सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) को चुना है. उन्होंने इसमें अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर में हर 7 फीसदी गिरावट में SIP करनी है.
Siyaram Silk Mills: 1-3 साल के लिए खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Siyaram Silk Mills को नवरत्न SIP के लिए चुना है. इसमें खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट 625, 750 और 900 हैं. 1-3 साल का नजरिया लेकर चलें. इस स्टॉक में हर 7 फीसदी गिरावट पर SIP करें.
Siyaram Silk पर क्यों बुलिश हैं मार्केट गुरु
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि सियाराम सिल्क की ब्रांड मजबूत हैं और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क दमदार है. कंपनी 30 फास्ट फैशन और एथनिक आउटलेट खोलने की तैयारी में है. हाल में बांग्लादेश में जो संकट हुआ, उससे भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा होता दिखा रहा है. इस सेक्टर को लेकर बुलिश हैं. यह सेक्टर आगे पूरा रीरेट हो सकता है.
TRENDING NOW
मार्केट गुरु का कहना है, कच्चे माल की कीमतें 10-12 फीसदी घटी हैं. इसका फायदा कंपनी हो होगा. लागत घटेगी और मार्जिन बेहतर होगा. पिछली तिमाही में एबिटडा मार्जिन 8.5 फीसदी से सुधरकर 10.3 फीसदी हो गया. आने वाले समय में मार्जिन बढ़कर 13-15 फीसदी के रेंज में हो सकता है. मैनेजमेंट की पिछले नतीजों के साथ आई कमेंट्री दमदार थी. फेस्टिव सीजन मजबूत नजर आ रहा है.
09:31 AM IST