अच्छे रिटर्न की तलाश होगी पूरी! इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, 2 हफ्ते में मिलेगा तगड़ा रिटर्न; जानें डीटेल्स
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. इस तेजी में चुनिंदा शेयर जोरदार तेजी को तैयार हैं.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. इस तेजी में चुनिंदा शेयर जोरदार तेजी को तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर M&M Financial है, जिस पर 2 घरेलू ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय के साथ अपसाइड के टारगेट दिए हैं, जोकि 2 हफ्ते तक टच करेगा.
मोमेंटम पिक देगा मुनाफा
ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने M&M फाइनेंशियल शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर को मोमेंटम पिक के तौर पर चुना है. शेयर पर 272 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर टारगेट 305 रुपए का है. बता दें कि शेयर 29 मई को 280 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज के मुताबिक शेयर पर दिया गया टारगेट 14 दिन में पूरे हो जाएंगे.
शेयर पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने M&M फाइनेंशियल के शेयर पर खरीदारी के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 276 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 311 रुपए का टारगेट है. शेयर कल 287 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
शेयर ने दिया धमाकेदार रिटर्न
TRENDING NOW
M&M फाइनेंशियल के शेयर ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. बीते 1 महीने में शेयर सवा 7 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ दिखा सकता है. 6 महीने शेयर का रिटर्न 33 फीसदी के पार पहुंच गया. सालभर में निवेशकों को शेयर ने 60 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. बता दें कि NSE पर शेयर 285.65 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:42 PM IST