Mahindra & Mahindra Finance को ₹150 करोड़ फ्रॉड का लगा झटका, कंपनी ने टाल दिए नतीजे; शेयरों में गिरावट
NBFC ने बताया है कि आज जो होने वाली बैठक है, उसमें अब केवल बॉरोइंग लिमिट को बढ़ाने और NCD के जरिये फंड जुटाने पर विचार करेंगे. कंपनी ने इसके पीछे वजह बताई है कि उसके नार्थ ईस्ट के एक ब्रांच में 150 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है.
फाइनेंशियल सर्विसेज़ देने वाली कंपनी Mahindra & Mahindra Finance ने मंगलवार को जारी किए जाने वाले अपने चौथी तिमाही के नतीजों को टाल दिया है. कंपनी को अपने एक ब्रांच पर एक बड़े फ्रॉड का पता चला है, जिसके चलते कंपनी ने आज नतीजे जारी न करने का फैसला लिया है.
क्या हुआ है M&M Finance में?
कंपनी ने आज के नतीजे टल गए हैं, लेकिन NBFC ने स्टॉक एक्सचेंज पर एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि आज जो होने वाली बैठक है, उसमें अब केवल बॉरोइंग लिमिट को बढ़ाने और NCD के जरिये फंड जुटाने पर विचार करेंगे. कंपनी ने इसके पीछे वजह बताई है कि उसके नार्थ ईस्ट के एक ब्रांच में 150 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है. कंपनी का कहना है कि फ्रॉड की रकम 150 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी. मामला रिटेल सेगमेंट में व्हीकल लोन में KYC में गड़बड़ी का है. कंपनी ने कहा कि मामले की जांच जारी है. मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. कंपनी ने ये नहीं बताया है कि अब वो अपने नतीजे कब जारी करेगी.
M&M Finance में फ्रॉड, नतीजे टले..
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 23, 2024
₹150 Cr का फ्रॉड कंपनी के कुल मुनाफे का करीब 20-22%
फ्रॉड के बाद टूटा M&M Finance का शेयर
जानिए पूरी डिटेल्स वरुण दुबे से #MnMFin #Fraud #NBFC @VarunDubey85 pic.twitter.com/4kugu3UodG
क्या है ब्रोकरेजेज का कहना?
ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रांच के लिहाज से फ्रॉड का साइज बड़ा है. अब कंपनी को अपने चेक्स और कंट्रोल को लेकर ज्यादा चिंता करनी होगी. इससे आगे ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. रकम की फ्रॉड भले ही इस नजरिए से कम हो, लेकिन 150 करोड़ का फ्रॉड कंपनी के कुल मुनाफे का करीब 20 से 22% है. यानी कि कंपनी के बुक्स के लिए ये ज्यादा बुरी खबर है.
शेयरों में आई गिरावट (M&M Finance Share Price)
TRENDING NOW
इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में मंगलवार को सुबह के कारोबार में गिरावट दर्ज हो रही थी. शेयर सोमवार को 278.85 रुपये पर बंद हुआ था और ये सुबह 09:55 के आसपास 3.78% गिरकर 268.20 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था. इसके पहले बाजार खुलने के बाद इसमें 7-8 पर्सेंट तक की गिरावट दर्ज हुई थी.
10:32 AM IST