₹125 का लेवल टच करेगा पावर सेक्टर का Miniratna PSU स्टॉक, 6 महीने में 145% दिया रिटर्न; खरीद लें
Miniratna PSU Stock to Buy: इस Miniratna PSU का शेयर इस साल रॉकेट बना हुआ है. बीते 6 महीने में शेयर 145 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर एक और लंबी छलांग को तैयार नजर आ रहा है.
Miniratna PSU Stock to Buy
Miniratna PSU Stock to Buy
Miniratna PSU Stock to Buy: पावर जेनरेशन सेक्टर की मिनीरत्न PSU कंपनी SJVN लिमिटेड की दमदार क्षमता और बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोनॉर्च कैपिटल ने स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने मौजूदा लेवल से करीब 38 फीसदी के अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह दी है. इस Miniratna PSU का शेयर इस साल रॉकेट बना हुआ है. बीते 6 महीने में शेयर 145 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर एक और लंबी छलांग को तैयार नजर आ रहा है.
SJVN: ₹125 का लेवल टच करेगा शेयर
मोनॉर्च नेटवर्क कैपिटल (Monarch Networth Capital) का कहना है कि शेयर एक लंबी रेज के लिए तैयार है. हमने BUY रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है. अगले 3-5 साल में स्टॉक 2 से 3 गुना का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 125 रुपये का टारगेट दिया है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 90.90 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 38 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
बीते 6 महीने में स्टॉक ने करीब 145 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 2023 में शेयर अभी तक शेयर करीब 155 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते एक साल का रिटर्न 122 फीसदी से ज्यादा है.
SJVN: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी रिन्युएबल एनर्जी स्पेस में है और फंडामेंटल दमदार है. हाल ही में हुई री-रेटिंग के बावजूद हमारा मानना है कि SJVN का शेयर प्राइस मूवमेंट सस्टेनेबल है और यह उम्मीद के मुताबिक मिड टू लॉन्ग टर्म में हाई ग्रोथ जेनरेट करेगा. कंपनी ने अपनी ऑपरेटिंग क्षमता को साबित किया है. अपने पीयर ग्रुप में कंपनी ने काफी बेहतर वैल्यू डिलीवर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हमारा अर्निंग्स अनुमान और FY26 के लिए टारगेट प्राइस आमराय से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:10 PM IST